KRIDA NEWS

KRIDA NEWS

प्रशासन एकादश ने नागरिक एकादश को 23 रनों से हराया, उपायुक्त वरुण रंजन बने मैन ऑफ द मैच

धनबाद: रविवार को रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में प्रशासन एकादश बनाम नागरिक एकादश के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशासन एकादश ने निर्धारित 15 ओवर में 126 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए नागरिक एकादश ने 5 विकेट खोकर 103 रन बनाए।

पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशासन एकादश से सहायक नगर आयुक्त श्री प्रकाश कुमार ने 17 रन, अंचल अधिकारी धनबाद श्री प्रशांत कुमार लायक ने 17 रन, जिला खेल पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार ने 13 रन, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर श्री अरविन्द कुमार बिन्हा ने 14 रन तथा उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने नाबाद 12 रन बनाए।

खेल के समापन पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 12 रन बनाए। वहीं एक विकेट लेकर तीन रन दिए। वहीं सहायक नगर आयुक्त श्री प्रकाश कुमार को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज घोषित किया गया। उन्होंने नाबाद 17 रन बनाए और तीन ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिए। श्री सुदामा जी को बेस्ट बॉलर घोषित किया गया। उन्होंने 2 ओवर में 9 रन देकर दो विकेट लिए।

प्रशासन एकादश की ओर से उपायुक्त श्री वरुण रंजन (कप्तान), अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रेम कुमार तिवारी, डीएसपी मुख्यालय 1 श्री अमर कुमार पांडेय, डीएसपी विधि व्यवस्था श्री अरविंद कुमार बिन्हा, अंचल अधिकारी धनबाद श्री प्रशांत कुमार लायक, सहायक नगर आयुक्त श्री प्रकाश कुमार, अपर नगर आयुक्त श्री महेश्वर महतो, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री सुशांत मुखर्जी, श्री प्रदीप कुमार, एलडीएम श्री राजेश सिन्हा, जिला खेल पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार, श्री सुदामा जी टीम में शामिल हुए।

नागरिक एकादश की टीम में टाटा स्टील जामाडोबा के महाप्रबंधक श्री संजय राजौरिया (कप्तान), धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव श्री उत्तम कुमार बिश्वास, श्री अजय नारायण लाल, झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य श्री बिनय कुमार सिंह, बरवाअड्डा चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष श्री अशोक सराफ, धनबाद बिल्डर एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य श्री शैलेश कुमार, रायजिंग चैरिटेबल सोसायटी के श्री राजन सिन्हा, बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव श्री लोकेश अग्रवाल, अध्यक्ष श्री प्रमोद गोयल, आईएमए के कोषाध्यक्ष डॉ राकेश इंदर सिंह, कृषि बाजार समिति के कार्यकारिणी सदस्य श्री अमित जैन, आईएमए के डॉक्टर आमिर, पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव श्री संजीव राणा, श्री अनिल सिंह, श्री ललित जगनानी शामिल रहे।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि इस प्रकार के खेल का आयोजन नियमित रूप से होना चाहिए। सभी ने खेल भावना के साथ अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया। आयोजन करने के लिए उन्होंने आयोजकों को धन्यवाद दिया।

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य श्री बिनय कुमार सिंह ने कहा कि यह बड़ा अवसर है कि रणधीर प्रसाद वर्मा स्टेडियम में प्रशासन एकादश बनाम नागरिक एकादश के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा धनबाद के इस ऐतिहासिक मैदान पर खेलने वाले स्वर्गीय रणधीर प्रसाद वर्मा को यह सच्ची श्रद्धांजलि है।

कार्यक्रम के समापन पर उपायुक्त धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यालय में गए। उन्होंने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्री अमिताभ चौधरी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मौके पर जिला योजना पदाधिकारी श्री महेश भगत, टाटा स्टील जामाडोबा के कर्नल भवानी सिंह निर्वाण सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Read More

ऑल इंडिया सिविल सर्विसेट टूर्नामेंट 2023-24 के लिए बिहार की टीम का ट्रायल 30 एवं 1 अक्टूबर को ऊर्जा स्टेडियम में

पटना: ऑल इंडिया सिविल सर्विसेट टूर्नामेंट 2023-24 का आयोजन दिल्ली में 15 से 21 दिसंबर को किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में बिहार सचिवालय क्रिकेट टीम को शामिल किया गया है। बिहार की टीम का चयन ट्रायल के माध्यम से किया जाएगा।

बिहार के सभी जिलों के स्थायी कर्मचारी, जो बिहार सरकार में कार्यकत है वो इस ट्रायल में भाग ले सकते हैं। सचिवालय स्पोर्ट्स फाउंडेशन के सचिव ने इस ट्रायल के लिए कर्मचारियों के अनुरोध किया है कि वो इस ट्रायल में अवश्य में भाग लें। जिससे बिहार की टीम अच्छी बनेगी।

MADHU PREMIER LEAGUE(MPL)

इस प्रतियोगिता के लिए बिहार की टीम का ट्रायल 30 सितंबर से 1 अक्टूबर तक पटना के ऊर्जा स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। ट्रायल सुबह 8 बजे से शुरू की जाएगी। सभी से अनुरोध है कि ट्रायल में अवश्य भाग लें।

Read More

डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल में लगोरी खेल के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई, पटना जिला संयोजक रंजीत राज ने किया खेल का प्रमोशन

लागोरी, जिसे लिंगोचा या पिट्ठू के नाम से भी जाना जाता है, एक पारंपरिक भारतीय आउटडोर खेल है जो सदियों से खेला जाता रहा है। यह एक टीम खेल है जिसमें चपलता, समन्वय और रणनीतिक सोच की आवश्यकता होती है। खेल एक छोटी गेंद और सपाट पत्थरों या लकड़ी के छोटे ब्लॉकों के ढेर के साथ खेला जाता है। पटना के डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल में लगोरी खेल का प्रमोशन पटना जिला संयोजक रंजीत राज के नेतृत्व में किया गया।

इस अवसर पर एडिसनल डैरेक्टर अंकित कुमार, राहुल कुमार, शिवम कुमार, सुबुल कुमारी, जानकी कुमारी और सुजल कुमार के द्वारा विद्यालय के बच्चों को लगोरी खेल की बारीकियों से अवगत करवाया गया।

MADHU PREMIER LEAGUE(MPL)

खिलाड़ियों को बताया गया है कि लागोरी का खेल आम तौर पर दो टीमों के बीच खेला जाता है, जिनमें से प्रत्येक में समान संख्या में खिलाड़ी होते हैं। खेल का उद्देश्य पत्थरों या ब्लॉकों के ढेर पर एक गेंद फेंक कर उन्हें नीचे गिराना है, जबकि विरोधी टीम ढेर का बचाव करने और फेंकने वाली टीम के खिलाड़ियों को खत्म करने की कोशिश करती है।

Read More

बिहार स्टेट सब जूनियर / जूनियर बॉक्सिंग टूर्नामेंट में गया ने 8वां स्थान प्राप्त किया, 5 पदक अपने नाम किए

गया जिला बॉक्सिंग टीम ने 5 पदक के साथ 15वां बिहार स्टेट सब जूनियर / जूनियर बॉक्सिंग टूर्नामेंट में 8वां स्थान अर्जित किया। गया जिला के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक प्राप्त किया। गौरव पांडे को 63 कि.ग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं जय सिंह 80 कि.ग्रा में रजत जीतकर अपने जिला का नाम रौशन किया। जबकि नवनीत कुमार ने 48 कि.ग्रा में कांस्य, शौर्य सिन्हा ने 60 कि.ग्रा में कांस्य और बिनित शर्मा ने 67 कि.ग्रा में कांस्य पदक हासिल किया।

खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बाद बॉक्सिंग संघ के सचिव मो फैजान खान ने बताया के गया जिला की टीम ने पहली बार राज्यस्तरीय टूर्नामेंट में भाग लिया है। पहले ही बार में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। आने वाले टूर्नामेंटों में गया जिला के खिलाड़ी और अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इन खिलाड़ियों का खेल निखरेगा।

MADHU PREMIER LEAGUE(MPL)

खिलाड़ियों के लिए जिला संघ बहुत सक्रिय तरीके से काम कर रहा है। जिससे खिलाड़ियों को बेहतर मुकाम मिलेगा। संघ के सचिव ने कहा कि आने वाले महीनों में गया दिला में स्कूल स्तरीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट का आयोजन भी गया जिला बॉक्सिंग संघ द्वारा किया जाएगा। जिसकी जानकारी जल्द दी जाएगी।

Read More

लोकेंद्र सिंह कालवी स्मृति खेल सम्मान से सम्मानित हुए खेल जगत की हस्तियां, खेल से समाज में एकता, भाईचार और अनुशासन का होता है विकास

पटना, 23 सितंबर। खेल से न केवल हमारा शारीरिक व मानसिक विकास होता है बल्कि यह एक विद्या है जो समाज में एकता, अनुशासन और भाईचारा का पैगाम देती है। खिलाड़ी की न कोई जाति होती है न कोई धर्म। सब एक समान। अगर कोई व्यक्ति अपने जीवन को सुखमय बनाना चाहता है तो उसे खेल से जुड़ना चाहिए और आप सब खेल हस्तियां तो हमारे नायक हैं। हमें आप पर गर्व है और आज हम आप सबों को सम्मानित करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। ये बातें श्री राजपूत करणी सेना के शीर्ष संस्थापक स्व. लोकेंद्र सिंह कालवी की स्मृति व सेना के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित लोकेंद्र सिंह कालवी स्मृति खेल सम्मान समारोह के अवसर मंचासीन अतिथियों ने कही।

इन सबों ने कहा कि खेल से अब न केवल यश व सम्मान पाया जाता है बल्कि अपने जिंदगी की आर्थिक कमियों को पूरा करता है। अब तो खिलाड़ियों पर उनके बेहतर प्रदर्शन के बाद धनों की वर्षा होती है। इसीलिए हमारी सभी अविभावकों से अपील है कि वे अपने बच्चों को खेल से जोड़े।

राजधानी के कर्पूरी ठाकुर हॉल में आयोजित इस सम्मान समारोह में राज्य के खेल पत्रकारों, खेल प्रोमोटर, महिला व पुरुष क्रिकेटरों के साथ अन्य खेलों के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। साथ ही खेल समेत अन्य क्षेत्रों के विकास और सुधार में अपनी भूमिका अदा करने वाले गणमान्य व्यक्तियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

इन सबों को श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष अमित सिंह उज्जैन, कुंवर रोहित राजपूत, अश्वनी कुमार सिंह, पुष्पेन्द्र नारायण सिंह, जीवेश सिंह,पंकज सिंह,नेहा सिंह,प्रतिमा शशिकांत सिंह,अमित सिंह उर्फ़ मिंटू सिंह,सुमित कुमार सिंह,मुकेश सिंह, जय सिंह राठौड़,मनजीत सिंह,मूनचुन सिंह चौहान,संजीव सिंह राठौड़, अजय सिंह मरहौर, संजीव सिंह सोलंकीं, अविनाश सिंह, सात्विक सिंह, विशाल सिंह,आदित्य सिंह, रौशन सिंह ने स्मृति चिह्न और अंगवस्त्रम् सप्रेम भेंट कर सम्मानित किया।

MADHU PREMIER LEAGUE(MPL)

इस मौके पर श्री राजपूत करणी सेना के अधयक्ष अमित सिंह उज्जैन ने कहा कि संस्था अपने शीर्ष संस्थापक की स्मृतियों को ताजा रखने के लिए और उनके आदर्शों को पूरा करने इस सम्मान समारोह को सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित की है। श्री राजपूत करणी सेना समाज के हर वर्ग के विकास के लिए दृढ़संकल्पित है। मंच का संचालन उदघोषक मृत्युंजय झा ने किया, जबकि सभी के प्रति आभार संतोष तिवारी ने व्यक्त किया।

इन्हें किया गया सम्मनित
नीजर कुमार पप्पू-लाइफ टाइम अचीवमेंट, आजाद गांधी-समाज सेवी, पवन कुमार (कोच बिहार रणजी ट्रॉफी), अली राशिद (बीसीए पैनल कोच), एमपी वर्मा (सीनियर क्रिकेट कोच), डॉ. कुंदन कुमार (सीनियर स्पोटर्स फीजियो), रौनित नारायण, सौरव चक्रवर्ती (स्पोटर्स प्रमोटर), मोहित श्रीवास्तव (नेशनल साफ्टबॉल बेसबॉल प्लेयर), सुरेश मिश्रा (वरिष्ठ क्रिकेटर व उद्घोषक), अखिलेश शुक्ला (वरिष्ठ क्रिकेट प्रशिक्षक), कृष्णा पटेल (वरिष्ठ क्रिकेट प्रशिक्षक), नीरज कुमार (स्पोटर्स प्रमोटर), रवि गोस्वामी (बीसीए पैनल फिजियो), मृत्युंजय झा (उद्घोषक), अनंत गोस्वामी (युवा समाजसेवी), अमित कुमार (रक्तवीर), हिमांशु हरि (रणजी ट्रॉफी प्लेयर), कुमार रजनीश (रणजी ट्रॉफी प्लेयर), प्रतीक कुमार (युवा अधिवक्ता सह क्रिकेटर), सन्नी कुमार (युवा क्रिकेट कोच), सुयश मधुप (बैडमिंटन प्लेयर), नवीन कुमार (महासचिव, सरदार पटले स्पोटर्स फाउंडेशन), अभिनव कुमार (बीसीसीआई पैनल स्कोरर), ज्योति कुमार (स्पोटर्स प्रमोटर), नवनीत आनंद (स्पोटर्स प्रमोटर), विजय शर्मा (स्पोटर्स प्रमोटर)

महिला खिलाड़ी
शाम्भवी राज (लीगल एडवाइजर, बिहार वीमेंस लीग), कोमल कुमारी (सीनियर स्टेट प्लेयर), स्वर्णिमा चक्रवर्ती (सीनियर महिला क्रिकेटर), सूर्या भारद्वाज (अंडर-19 स्टेट प्लेयर), दीप कुमारी (अंडर-15 स्टेट प्लेयर), पूजा कुमारी (सीनियर स्टेट प्लेयर), सौम्या अखौरी (अंडर-15 क्रिकेटर), अनहिता सिंह (बैडमिंटन प्लेयर)

प्रेस प्रतिनिधि
मो.इशाउद्दीन, अरुण सिंह, आशीष कुमार, आलोक सिंह, धर्मनाथ, अमरनाथ,आशीष गुप्ता, राहुल कुमार, रजी अहमद, शंभूकांत सिन्हा, विकास कुमार, विनीता मिश्रा, निधि तिवारी, वरीय छायाकार वीरेंद्र जी।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.