KRIDA NEWS

KRIDA NEWS

बीसीए (BCA) की कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) की कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक में बीसीसीआई के टूर्नामेंटों में शामिल रहे सपोर्ट स्टाफ के बकाए भुगतान को अविलंब कराने का निर्णय लिया गया है। बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, कोषाध्यक्ष आशुतोष नन्दन सिंह, संयुक्त सह कार्यकारी सचिव सुश्री प्रिया कुमारी, जिला संघों के प्रतिनिधि ओम प्रकाश जयसवाल, खिलाड़ी प्रतिनिधि महिला लवली राज, टूर्नामेंट कमेटी के संयोजक ज्ञानेश्वर गौतम, सी ई ओ मनीष राज, महाप्रबंधक क्रिकेट सुनील सिंह, महाप्रबंधक प्रशासन नीरज सिंह उपस्थित रहे।

इस बैठक में पूर्व के कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के निर्णय को संपुष्ट करते हुए, लोकपाल महोदय के द्वारा सचिव पद पर चुनाव के आदेश पर सी ई ओ को चुनाव अधिकारी से संपर्क कर आगे की कारवाई करने का निर्णय लिया गया। महिला क्रिकेट की बेहतरी के लिए संयुक्त सचिव सह कार्यकारी सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें लवली राज, ज्ञानेश्वर गौतम, नीरज सिंह सदस्य होंगे। यह कमेटी 10 दिनों के भीतर महिला क्रिकेट बेहतरी के लिए रूप रेखा तय करेगी। इसी आधार पर महिलाओं के लिए क्रिकेटिंग गतिविधियों का संचालन होगा।

आगामी सीजन के लिए कोच और सपोर्ट स्टाफ की नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी करने का निर्णय किया गया। सपोर्ट स्टाफ के बकाए भुगतान को शीघ्र करवाने हेतु उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष को बीसीसीआई कार्यालय मुंबई भेजने पर सहमति हुई। U-19 सुपर लीग के मैच पूर्णिया, भागलपुर, बीरपुर और सोनपुर में जबकि U-16 के बचे हुए मैच को बेगूसराय, झाझा और सोनपुर में कराये जाने का निर्णय किया गया। अनधिकृत टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ तथा संघ विरोधी और संघ की छवि को खराब करने में लिप्त व्यक्तियों पर अनुशासनात्मक कारवाई करने का निर्णय लिया गया।

वर्तमान सीजन के अंपायरों के बकाए भुगतान शीघ्र जारी करते हुए, आगामी मैचों में अंपायरों का भुगतान मैच स्थल पर कराने का निर्णय किया किया गया। बैठक में क्रिकेट कैलेंडर जारी करने, पिछले साल लेवल वन की ऑनलाइन कोचिंग करने वाले का एन सी ए के सिनीयर कोच की देख रेख में ग्राउंड एसेस्मेंट सेशन करवाने तथा कोषाध्यक्ष की अध्यक्षता में प्रोकियोरमेंट कमेटी का गठन करने का निर्णय किया गया।

Read More

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2023 में भाग लेने के लिए पटना जिला दल बस से छपरा के लिए हुई रवाना

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्य निदेशालय द्वारा जिला प्रशासन, सारण के सहयोग से छपरा में दिनांक-06.12.2023 से 08.12.2023 तक आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2023 में भाग लेने हेतु पटना जिला दल बस द्वारा छपरा के लिए रवाना हुई।

श्री हरिशंकर सिंह ‘मुन्ना‘ तथा श्रीमती रीना कुमारी मेहता के नेतृत्व में 50 सदस्यीय पटना जिला युवा दल विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेगी। पटना जिला युवा दल को मंगलवार को जिला खेल पदाधिकारी, पटना श्री ओम प्रकाश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए शुभकामनाएँ दी। दल को शुभकामना देने वालों में श्री किरण कुमार झा, श्री धीरेन्द्र कुमार, श्री सुरज कुमार, श्री अभिषेक कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

पटना जिला युवा दल इस प्रकार हैं:-
चित्रकला – संजीत कुमार
मूत्र्तिकला – पुष्पा कुमारी
छाया चित्रण – शिवम कुमार
शिल्प – अलका

लोकनृत्य – उमेश कुमार, सुरज कुमार, नीलु देवी, अलीजा बानो, सुनिधि सुमन, चाँदनी कुमारी,
सन्नी कुमार, सुदामा पाण्डेय, देवराज कुमार, राहुल कुमार, चंदन कुमार, विनोद कुमार, आजाद कुमार, सिवीकान्त कुमार, काजल कुमारी, राजनीति कुमारी, पायल कुमारी, सोनाली कुमारी, दिपाली कुमारी, समिष्ठा गुप्ता।

शास्त्रीय संगीत – सन्नी कुमार
सुगम संगीत – अभिषेक कुमार
शास्त्रीय वाद्ययंत्र (गिटार) – शशांक कुमार
शास्त्रीय वाद्ययंत्र (तबला) – रत्नाकर प्रत्युष भट्ट
हारमोनियम – अमन कुमार
बाँसुरी – सुभरोतो कुमार घोष
शास्त्रीय नृत्य (कथक) – ऋचा सुमन
शास्त्रीय नृत्य (भरत नाट्यम) – कृति रानी
शास्त्रीय नृत्य (मणिपुरी) – अंशु कुमार

समूह लोकगीत – अमीषा, स्वेता कुमारी, अर्पिता कुणाल, साक्षी कुमारी, तनिशा बागेश्वरी, खुशी कुमारी, एंजल वर्मा, अमन कुमार, गौरव कुमार, सुधांशु कुमार।

एकल लोकगीत – कंचन कुमारी
वक्तृता – श्रेया कुमारी

एकांकी नाटक – क्रियेशन ग्रुप – उत्तम कुमार, जान्वी सोनी, दीपक कुमार, बिट्टु कुमार, सोमेन मुखर्जी, अभिषेक शर्मा, दिव्या कुमारी, निशा गुप्ता, राजन कुमार।

Read More

गया जिला सीनियर क्रिकेट लीग में पुरुषोत्तम कुमार और शुभम कुमार के हरफनमौला प्रदर्शन से गया पिंक और गया ग्रे विजयी

गया जिला संघ के तत्वावधान में आयोजित सीनियर क्रिकेट में लीग में मंगलवार को भी दो मुकाबले खेले गए। जिसमें गया पिंक और गया ग्रे की टीम ने जीत हासिल की। इस मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलसकर सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, उपसचिव अशोक यादव और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी उपस्थित रहे।

आज का पहला मैच गया के कर्जरा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गया व्हाइट की टीम ने सभी विकेट खोकर 117 रन बनाए। जवाब में गया ग्रे की टीम ने 23 ओवर 2 गेंद पर 121 रन बनाकर मुकाबले को 5 विकेट से जीत लिया। शुभम कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

आज का दूसरा मैच गया के फुलहरिया क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। जिसमें 45 ओवर में गया ब्लू की टीम ने 282 रन 9 विकेट के नुकसान पर बनाएं। जिसमें मंगल कुमार 84 गेंद पर 121 रन की लाजवाब पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए गया पिंक की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य की प्राप्ति कर ली। शिवम किशोर को शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। अंपायर के रूप में पंकज राय ,रवि कुमार, शुभम नायक विक्की कुमार उपस्थित थे।

Read More

बिहार में पहली बार होगा महिला क्रिकेट लीग का आयोजन, फरवरी 2024 के अंतिम सप्ताह में होगा शुभांरभ

बिहार के राजधानी पटना में पहली बार महिला क्रिकेट लीग का आयोजन फ़रवरी के अंतिम सप्ताह से किया जाएगा। इस लीग के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, उपाध्यक्ष मनीष कुमार,जबकि आयोजन सचिव चंद्रप्रकाश को बनाया गया है। यह जानकारी आयोजन अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने दी और बताया कि अब तक जितने भी आयोजन महिला क्रिकेट में हुए हैं उससे अलग और शानदार आयोजन होगा।

बिहार के अलावे दूसरे राज्य के तीन खिलाड़ी भी खेलते नज़र आएगी। पूरे बिहार से चयनित 8 टीम बनेगी।  जिसमें सभी टीम एक दूसरे के साथ लीग मुक़ाबले में 7-7 मैच खेलेगी। सभी मैच दिवा रात्रि में होंगे। राजधानी पटना के दो मैदान जहां टर्फ विकेट होगी उसी मैदान पे सभी मुक़ाबले खेले जाएंगे। फ़रवरी के पहले सप्ताह में आठ टीम के चयन के लिए ट्रायल का आयोजन किया जाएगा।

सभी टीम में बीस-बीस खिलाड़ी का चयन किया जाएगा। विजेता को दो लाख और अपविजेता एक लाख जबकि सेमीफ़ाइनलिस्ट को पचास-पचास हज़ार रुपए दिए जाएँगे। ये बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त होगी सभी मैच रंगीन ड्रेस में सफ़ेद बॉल से खेले जाएँगे।इसके सफल आयोजन के लिए कई और कमिटी की घोषणा जल्द की जाएगी। विशेष जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9142921060 पे संपर्क करे।

Read More

गया जिला सीनियर क्रिकेट लीग में गया रेड और गया येलो की टीमें विजयी

गया जिला संघ के तत्वावधान में आयोजित सीनियर क्रिकेट में लीग में सोमवार को भी दो मुकाबले खेले गए। जिसमें गया रेड और गया येलो की टीम ने जीत हासिल की। इस मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलसकर सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, उपसचिव अशोक यादव और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी उपस्थित रहे।

आज का पहला मुकाबला गया येलो और गया ग्रीन के बीच खेला गया। जिसमें गया येलो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 219 रन बनाए। अभिषेक रहाणे ने 79 रनों की पारी खेली। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया ग्रीन की टीम 181 रन ही बना सकी। ऋषि राज ने 82 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। गया येलो के लिए प्रवीण प्रकाश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लेकर अपनी टीम को 38 रनों से जीत दिला दी। प्रवीण को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया।

वहीं आज का दूसरा मैच गया रेड और गया ब्लैक के बीच खेला गया। जिसमें गया रेड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए। प्रवीण रॉय ने 74 रनों की पारी खेली। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया ब्लैक की टीम सभी विकेट खोकर 249 रन ही बना सकी। अमन कुमार ने 57 रन बनाए। गया रेड ने इस मुकाबले को 23 रनों से जीत लिया। प्रवीण को शानदार बल्लेबाजी के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.