KRIDA NEWS

KRIDA NEWS

राजेश्वर राय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब गया यूथ क्रिकेट क्लब ने किया अपने नाम

पटना। गया यूथ क्रिकेट क्लब ने तृतीय स्वतंत्रता सेनानी राजेश्वर राय मेमोरियल इनामी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में गया यूथ क्रिकेट क्लब ने नारायण क्रिकेट एकेडमी को 8 विकेट से हराया। अंशुल क्रिकेट एकेडमी की मेजबानी में अंशुल होम्स द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में गया यूथ क्रिकेट क्लब के आगे नारायण क्रिकेट एकेडमी नतमस्तक होती नजर आयी।

टॉस गया यूथ क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए नारायण क्रिकेट एकेडमी ने 18.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 127 रन बनाये। आयुष गुप्ता ने 21 रन बनाये। गया के अंकुश ने 16 रन देकर चार विकेट चटकाये। जवाब में गया यूथ क्रिकेट क्लब ने 8.2 ओवर में मात्र दो विकेट खोकर 128 रन बना लिये और ट्रॉफी अपने नाम कर ली। अभिजीत ने 68 रन की पारी खेली। अभिजीत ने 68 रन की पारी खेली। गया के अंकुश को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

खिलाड़ियों को प्रदेश जनता दल यू के प्रदेश महासचिव विनोद कुमार सिंह,अंशुल होम्स के प्रबंध निदेशक राहुल सिंह, हाइवे जंक्शन प्रा. लि. के निदेशक संदेश सिंह, राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष मधु मंजरी, दानापुर जदयू के अध्यक्ष मनोज कुमार, बाबू साहब, सेवानिवृत न्यायाधीश मनोज कुमार ने पुरस्कृत एवं सम्मानित किया। समारोह का संचालन मृत्युंजय झा ने किया। विजेता टीम को 25000 और उपविजेता टीम को 15000 नकद पुरस्कार दिया गया। सबों का स्वागत आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने किया जबकि धन्यवाद व्यक्त संयोजक आकाश कुमार ने किया।

टूर्नामेंट के हीरो
बेस्ट बैट्समैन : साहिल (नारायण सीए)
बेस्ट बॉलर : अंकुश (गया यूथ सीसी)
बेस्ट फील्डर: राज कुमार (गया यूथ सीसी)
बेस्ट कीपर : सुधांशु (स्टार इलेवन)
मैन ऑफ द टूर्नामेंट : आर्यन अमन (अंशुल आरबी)

संक्षिप्त स्कोर
नारायणा क्रिकेट एकेडमी : 18.3 ओवर में 127 रन पर ऑल आउट, आयुष गुप्ता 21, अनीस 19, अंकित 14, गुड्डू 19, अंकुश 4/16,आर्यन 3/38, आयुष 1/18, रोहित 1/10, मोहित 1/25

गया यूथ सीसी : 8.2 ओवर में दो विकेट पर 128 रन, अभिजीत 68, आर्यन 24, उज्ज्वल 21,अनीस 1/46, विकास 1/17

Read More

Asian Games 2023 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, क्रिकेट में जीता पहला गोल्ड

Asian Games 2023 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया। युवा तेज गेंदबाज टिटास साधू के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने सोमवार को श्रीलंका को 19 रन से हराकर एशियाई खेलों की महिला क्रिकेट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता । बल्लेबाजी के लिये कठिन पिच पर भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 116 रन बनाये । जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 97 रन ही बना सकी।

चार दिन बाद अपना 19वां जन्मदिन मनाने जा रही साधू ने चार ओवर में छह रन देकर तीन विकेट लिये । लेग स्पिनर देविका वैद्य ने चार ओवर में 15 रन देकर एक विकेट चटकाया। बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ और आफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने खराब शुरूआत की लेकिन बाद में लय पकड़ ली ।

साधू ने पहले दो ओवर में ही तीन विकेट निकाल दिये जिनमें श्रीलंकाई कप्तान चामारी अटापट्टू का विकेट शामिल है । भारतीय महिला टीम को झूलन गोस्वामी के संन्यास के बाद एक तेज गेंदबाज की कमी खल रही है । साधू ने प्रतिभा की बानगी पेश की लेकिन कठिन प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ उसकी असल परीक्षा होगी ।

MADHU PREMIER LEAGUE(MPL)

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दीप्ति से गेंदबाजी की शुरूआत कराई लेकिन अटापट्टू ने उसे आते ही छक्का और चौका जड़ा। दूसरे ओवर में साधू ने अनुष्का संजीवनी (1) को मिडआफ पर हरमनप्रीत के हाथों लपकवाया।

उसने इसके बाद विष्मी गुणरत्ने (0) को आउट किया और अगले ओवर में अटापट्टू को रवाना किया। तीन विकेट 14 रन पर गंवाने के बाद हसिनी परेरा ( 25 रन) ने श्रीलंका को 50 रन के पार पहुंचाया । राजेश्वरी ने उनका विकेट लिया। निलाक्षी डिसिल्वा (23 रन ) और ओषाडी रणसिंघे (19) ने पांचवें विकेट के लिये 38 रन जोड़े । पूजा वस्त्राकर ने डिसिल्वा को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा जबकि दीप्ति ने रणसिंघे का विकेट लिया । इससे पहले भारत के लिये स्मृति मंधाना (45 गेंद में 46 रन ) और जेमिमा रौड्रिग्ज (40 गेंद में 42 रन ) ने दूसरे विकेट के लिये 73 रन जोड़े ।

Read More

ऑल इंडिया सिविल सर्विसेट टूर्नामेंट 2023-24 के लिए बिहार की टीम का ट्रायल 30 एवं 1 अक्टूबर को ऊर्जा स्टेडियम में

पटना: ऑल इंडिया सिविल सर्विसेट टूर्नामेंट 2023-24 का आयोजन दिल्ली में 15 से 21 दिसंबर को किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में बिहार सचिवालय क्रिकेट टीम को शामिल किया गया है। बिहार की टीम का चयन ट्रायल के माध्यम से किया जाएगा।

बिहार के सभी जिलों के स्थायी कर्मचारी, जो बिहार सरकार में कार्यकत है वो इस ट्रायल में भाग ले सकते हैं। सचिवालय स्पोर्ट्स फाउंडेशन के सचिव ने इस ट्रायल के लिए कर्मचारियों के अनुरोध किया है कि वो इस ट्रायल में अवश्य में भाग लें। जिससे बिहार की टीम अच्छी बनेगी।

MADHU PREMIER LEAGUE(MPL)

इस प्रतियोगिता के लिए बिहार की टीम का ट्रायल 30 सितंबर से 1 अक्टूबर तक पटना के ऊर्जा स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। ट्रायल सुबह 8 बजे से शुरू की जाएगी। सभी से अनुरोध है कि ट्रायल में अवश्य भाग लें।

Read More

डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल में लगोरी खेल के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई, पटना जिला संयोजक रंजीत राज ने किया खेल का प्रमोशन

लागोरी, जिसे लिंगोचा या पिट्ठू के नाम से भी जाना जाता है, एक पारंपरिक भारतीय आउटडोर खेल है जो सदियों से खेला जाता रहा है। यह एक टीम खेल है जिसमें चपलता, समन्वय और रणनीतिक सोच की आवश्यकता होती है। खेल एक छोटी गेंद और सपाट पत्थरों या लकड़ी के छोटे ब्लॉकों के ढेर के साथ खेला जाता है। पटना के डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल में लगोरी खेल का प्रमोशन पटना जिला संयोजक रंजीत राज के नेतृत्व में किया गया।

इस अवसर पर एडिसनल डैरेक्टर अंकित कुमार, राहुल कुमार, शिवम कुमार, सुबुल कुमारी, जानकी कुमारी और सुजल कुमार के द्वारा विद्यालय के बच्चों को लगोरी खेल की बारीकियों से अवगत करवाया गया।

MADHU PREMIER LEAGUE(MPL)

खिलाड़ियों को बताया गया है कि लागोरी का खेल आम तौर पर दो टीमों के बीच खेला जाता है, जिनमें से प्रत्येक में समान संख्या में खिलाड़ी होते हैं। खेल का उद्देश्य पत्थरों या ब्लॉकों के ढेर पर एक गेंद फेंक कर उन्हें नीचे गिराना है, जबकि विरोधी टीम ढेर का बचाव करने और फेंकने वाली टीम के खिलाड़ियों को खत्म करने की कोशिश करती है।

Read More

बिहार स्टेट सब जूनियर / जूनियर बॉक्सिंग टूर्नामेंट में गया ने 8वां स्थान प्राप्त किया, 5 पदक अपने नाम किए

गया जिला बॉक्सिंग टीम ने 5 पदक के साथ 15वां बिहार स्टेट सब जूनियर / जूनियर बॉक्सिंग टूर्नामेंट में 8वां स्थान अर्जित किया। गया जिला के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक प्राप्त किया। गौरव पांडे को 63 कि.ग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं जय सिंह 80 कि.ग्रा में रजत जीतकर अपने जिला का नाम रौशन किया। जबकि नवनीत कुमार ने 48 कि.ग्रा में कांस्य, शौर्य सिन्हा ने 60 कि.ग्रा में कांस्य और बिनित शर्मा ने 67 कि.ग्रा में कांस्य पदक हासिल किया।

खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बाद बॉक्सिंग संघ के सचिव मो फैजान खान ने बताया के गया जिला की टीम ने पहली बार राज्यस्तरीय टूर्नामेंट में भाग लिया है। पहले ही बार में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। आने वाले टूर्नामेंटों में गया जिला के खिलाड़ी और अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इन खिलाड़ियों का खेल निखरेगा।

MADHU PREMIER LEAGUE(MPL)

खिलाड़ियों के लिए जिला संघ बहुत सक्रिय तरीके से काम कर रहा है। जिससे खिलाड़ियों को बेहतर मुकाम मिलेगा। संघ के सचिव ने कहा कि आने वाले महीनों में गया दिला में स्कूल स्तरीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट का आयोजन भी गया जिला बॉक्सिंग संघ द्वारा किया जाएगा। जिसकी जानकारी जल्द दी जाएगी।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.