KRIDA NEWS

KRIDA NEWS

Alpha T25 Under-16 Tournament में विकाश कृष्णा ने खेली 177 रनों की तूफानी पारी, द शिल्ड और ट्रम्पेट सीसी विजयी

पटना: अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित अल्फा टी25 अंडर-16 टूर्नामेंट (Alpha T25 Under-16 Tournament) में सोमवार को खेले गए पहले मुकाबले में द शिल्ड ने बीपीसीए को 86 रनों से हराया। वहीं आज के दूसरे मुकाबले में ट्रम्पेट सीसी ने अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी ने 156 रनों के अंतर से हराया।

द शिल्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 192 रन बनाए। जिसमें नंदकिशोर ने 48, अंकित ने 60, मोनू ने 17 और रोहित ने 13 रन बनाए। बीपीसीए के लिए गेंदबाजी करते हुए अंकित कुमार पारस ने 4, आदर्श राज ने 1, राजकिशोर ने 1 और मोहित ने 1 विकेट चटकाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीपीसीए की पूरी टीम 106 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसमें आदर्श ने 41, अभ्यूदय ने 17 रन बनाए। द शिल्ड के लिए आदर्श ने 4, शुभम ने 2, मोहसिन ने 1 और अंकित ने 1 विकेट लेकर मुकाबले को जीत लिया।

वहीं आज के दूसरे मुकाबले में ट्रम्पेट सीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 277 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। विकाश कृष्णा ने मात्र 54 गेंदों का सामना करते हुए 179 रन बनाए। जिसमें 18 छक्के और 15 चौके शामिल है। उसके अलावा देवांश ने 32, यश ने 24 रन बनाए। अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी के लिए रजनीश ने 3, धीरज ने 1, शंभू ने 1, हर्षित ने 1, आरुष ने 1 और पंकज ने 1 विकेट चटकाए।

इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी की टीम पूरी तरह से बिखर गई। अल्फा स्पोर्ट्स के लिए शंभू ने 27, धीरज ने 37 और पंकज ने 21 रन बनाए। अल्फा की टीम 121 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। ट्रम्पेट सीसी के लिए देवांश ने 1, रिषभ राज ने 3, प्रिंस ने 2, प्रतीक सिन्हा ने 1 और नवीन ने 1 विकेट लेकर मुकाबले को 156 रनों से जीत लिया।

आदर्श को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं आज के दूसरे मुकाबले में धुंआधार शतकीय पारी खेलने वाले विकाश कृष्णा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Read More

Madhu Premier League के लिए पहला ट्रायल 10 अक्टूबर को जहानाबाद में, ट्रायल में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों को दिया जाएगा ड्रेस, जानें पूरी प्रकिया

Madhu Premier League (MPL) का आयोजन 20 नवंबर 2023 से दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। मधु प्रीमियर लीग में कुल 8 टीमें खेलेंगी। इस लीग में खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के द्वारा किया जाएगा। इस प्रीमियर लीग में बिहार की टीम को भी शामिल किया गया है। बिहार की टीम का नाम बिहार ऑलराउंडर्स रखा गया है।

इस ट्रायल में अंडर-14, अंडर-16, अंडर-19 और अंडर-23 के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता के लिए 23 वर्ष की आयु तक के खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। बिहार के सभी जिला के खिलाड़ी इस ट्रायल में भाग ले सकते हैं। बिहार के चार जोन में एमपीएल का ट्रायल आयोजित किया जाएगा। ट्रायल में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों को ट्रायल के लिए ड्रेस दिया जाएगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले खिलाड़ियों के नाम से ड्रेस दिया जाएगा। खिलाड़ी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 

MADHU PREMIER LEAGUE(MPL)

10 अक्टूबर को पहला ट्रायल जहानाबाद के एरोड्रम स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। जिसमें जहानाबाद, गया, अरवल, औरंगाबाद, नवादा और इसके आसपास के खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं। वहीं इसके बाद दूसरा ट्रायल पटना के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में 14 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। जिसमें पटना, नालंदा, आरा, बक्सर और इसके आस-पास के खिलाड़ी ही शामिल हो सकते हैं।

खिलाड़ियों को इस ट्रायल में शामिल होने के लिए फॉर्म भरकर 999 रुपए जमा करने होंगे। फी जमा करने के बाद स्क्रीनशॉट इस वाट्सएप नंबर 7233942222 पर भेज दें। इसके अलावा जिन खिलाड़ी को ऑनलाइन फी जमा करने में कोई दिक्कत आ रही या इस लीग से जुड़ी कोई भी जानकारी आप दिए हुए नंबर से ले सकते हैं। ट्रायल के दौरान भी खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ट्रायल के दौरान रजिस्ट्रेशन करवाने पर आपको नाम का ड्रेस नहीं मिलेगा।

बिहार में इस ट्रायल के लिए मनोज खाटेकर को चयनकर्ता बनाया गया है। वहीं उनके अलावा प्रवीण सिन्हा को शामिल किया गया है। इस लीग से खिलाड़ियों को काफी फायदा मिलेगा। बिहार के बच्चों को अलग-अलग जगह खेलने का अनुभव मिलेगा। ट्रायल से संबंधित जानकारी के लिए आप मनोज खाटेकर से इस नंबर 8340573632 पर संपर्क कर सकते हैं।

इस ट्रायल में शामिल होने के बाद खिलाड़ियों को एमपीएल के लिए चयनित किया जाएगा। कैंप में चुने हुए खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएंगी। उसके बाद उसे टीम में शामिल किया जाएगा। जिन खिलाड़ियों की बोली लगेगी उसी को इस प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा। इस दौरान खिलाड़ियों की सारी व्यवस्था कमेटी के तरफ से की जाएगी।

Read More

ICC World Cup 2023 जीतने वाली टीम होगी मालामाल, आईसीसी ने जारी की ईनामों की राशि

ICC World Cup 2023 के लिए आईसीसी ने ईनामों की राशि जारी कर दी है। वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 40 लाख डॉलर मिलेंगे। भारतीय रुपए के अनुसार वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 33.17 करोड़ रुपए मिलेंगे। जबकि उपविजेता की टीम को 20 लाख डॉलर (लगभग 16.58 करोड़ रुपए) का पुरस्कार मिलेगा।

वर्ल्ड कप इस बार भारत में आयोजित होने वाला है। इस प्रतियोगिता का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। आईसीसी ने इस प्रतियोगिता में खेले जाने वाले सभी 48 मैच के लिए पुरस्कार राशि और प्रोत्साहन राशि की घोषणा की। सेमीफाइनल में हार का सामना करने वाली दोनों टीमों को एक समान आठ लाख डॉलर (लगभग 6.63 करोड़ रुपये) मिलेंगे।

नॉकआउट चरण में पहुंचने में नाकाम रहने वाली टीमों एक लाख डॉलर (लगभग 82 लाख रुपये) मिलेंगे। ग्रुप चरण के मैचों के विजेता को 40,000 डॉलर (लगभग 33.17 लाख रुपये) का पुरस्कार मिलेगा। विश्व कप भारत में पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। इसमें 45 लीग मैच और तीन नॉकआउट मैच होंगे।

आईसीसी इस टूर्नामेंट के दौरान एक करोड़ डॉलर (लगभग 82.93 करोड़ रुपये) विजेता टीमों के पुरस्कार पर खर्च करेगा। क्रिकेट की शीर्ष संस्था ने टूर्नामेंट को खिलाड़ियों और प्रशंसकों दोनों के लिए अधिक प्रतिस्पर्धी और मनोरंजक बनाने के लिए यह निर्णय लिया है।

यह पुरुष वनडे विश्व कप का 13वां चरण होगा और 10 टीमें (भारत, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और नीदरलैंड) टूर्नामेंट में भाग लेंगी।

Read More

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने राजधानी पटना में किया वृक्षारोपण, पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर वृक्षारोपण सप्ताह का किया जा रहा है आयोजन

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 73वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण सप्ताह के तहत आज छठे दिन प्रदेश संयोजक सतीश राजू जी के नेतृत्व में आज पटना के युथ हॉस्टल के समीप वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू जी ने कहा की भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार के सभी जिलों में आदरणीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण कर रही है जिसका एक मात्र उद्देश है की समाज को प्रदूषणमुक्त वातावरण मिले जिससे सभी लोग स्वस्थ रहें। आपके एक प्रयास से समाज को बहुत राहत मिलेगी। पर्यावरण का खतरा दुनिया में बढ़ रहा है हमें आगे बढ़ कर पर्यावरण के लिए काम करना होगा ज्यादा से जयादा पेड़ लगाने होंगे।

वृक्षा रोपण कार्यक्रम की शुरुआत यूथ हॉस्टल के पास वृक्षा रोपण कर प्रधानमंत्री जी को बधाई दी गईऔर उनके बताये कार्यक्रमों में बड़ी भागेदारी के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित किया गया है। प्रभारी विकास सिंह ने कहा की हमें आज जरुरत है की हम हरित चादर बिछाने के लिए मिलजल कर काम करना होगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजक मुकेश पासवान, प्रभारी विकास सिंह, महेश प्रसाद, शम्भू पासवान,राजेश कुमार, नेहा निश्चल,समीक्षा कौशिक, सुशील कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Read More

लोकेंद्र सिंह कालवी स्मृति खेल सम्मान समारोह 23 सितंबर को, खेल पत्रकारों, खेल प्रोमोटर, महिला व पुरुष क्रिकेटरों के साथ अन्य खेलों के खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित

पटना,21 सितंबर। श्री राजपूत करणी सेना के शीर्ष संस्थापक स्व. लोकेंद्र सिंह कालवी की स्मृति में लोकेंद्र सिंह कालवी स्मृति खेल सम्मान समारोह का आयोजन 23 सितंबर को किया जायेगा। यह जानकारी राजपूत करणी सेना के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह उज्जैन ने दी।

श्री राजपूत करणी सेना के सस्थापन दिवस के मौके पर आयोजित इस सम्मान समारोह में राज्य के खेल पत्रकारों, खेल प्रोमोटर, महिला व पुरुष क्रिकेटरों के साथ अन्य खेलों के खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा। साथ ही खेल समेत अन्य क्षेत्रों के विकास और सुधार में अपनी भूमिका अदा करने वाले गणमान्य व्यक्तियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जायेगा।

श्री राजपूत करणी सेना के अधयक्ष अमित सिंह उज्जैन ने कहा कि संस्था अपने शीर्ष संस्थापक की स्मृतियों को ताजा रखने के लिए और उनके आदर्शों को पूरा करने इस सम्मान समारोह को सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित कर रही है। श्री राजपूत करणी सेना समाज के हर वर्ग के विकास के लिए दृढ़संकल्पित है। यह सम्मान समारोह कर्पूरी ठाकुर हॉल, दरोगा प्रसाद राय पथ, पंच मंदिर, वीरचंद पटेल रोड, पटना 1 में दिन के एक बजे आयोजित की गई है।

इनका होगा सम्मान
नीजर कुमार पप्पू — लाइफ टाइम अचीवमेंट, आजाद गांधी— समाज सेवी, पवन कुमार—कोच बिहार रणजी ट्रॉफी, अली रसीद—बीसीए पैनल कोच, एमपी वर्मा—सीनियर कोच, डॉ. कुंदन कुमार—सीनियर स्पोटर्स फीजियो, रौनित नारायण, सौरव चक्रवर्ती—स्पोटर्स प्रमोटर, मोहित श्रीवास्तव, नेशनल साफ्टबॉल बेसबॉल प्लेयर, सुरेश मिश्रा— वरिष्ठ क्रिकेट व उदघोषक, अखिलेश शुक्ला—वरिष्ठ क्रिकेट प्रशिक्षक, कृष्णा पटेल—वरिष्ठ क्रिकेट प्रशिक्षक, नीरज कुमार—स्पोटर्स प्रमोटर, रवि गोस्वामी—वीसीए पैनल फिजियो, मृत्युंजय झा—उद्घोषक, अनंत गोस्वामी—युवा समाजसेवी, अमित कुमार— रक्तवीर, हिमांशु हरि—पूर्व रणजी ट्रॉफी प्लेयर, कुमार रजनीश— पूर्व रणजी ट्रॉफी प्लेयर, प्रतीक कुमार— युवा अधिवक्ता सह क्रिकेट प्लेयर, सन्नी कुमार—युवा कोच, सुयश मधुप—बैडमिंटन प्लेयर, नवीन कुमार— महासचिव, सरदार पटले स्पोटर्स फाउंडेशन, अभिवन कुमार—बीसीसीआई पैनल स्कोरर, ज्योति कुमार—स्पोटर्स प्रमोटर, नवनीत आनंद—स्पोटर्स प्रमोटर, विजय शर्मा—स्पोटर्स प्रमोटर

महिला खिलाड़ी
शाम्भवी राज— लीगल एडवाइजर, बिहार वुमेंस लीग, कोमल कुमारी—सीनियर स्टेट प्लेयर, स्वर्णिमा चक्रवर्ती—सीनियर महिला क्रिकेटर, सूर्या भारद्वाज—अंडर—19 स्टेट प्लेयर, दीप कुमारी अंडर—15 स्टेट प्लेयर, पूजा कुमारी—सीनियर स्टेट प्लेयर, सौम्या अखौरी—अंडर—15 महिला, अनहिता सिंह— बैडमिंटन प्लेयर

प्रेस प्रतिनिधि
मो.इशाउद्दीन, अरुण सिंह, आशीष कुमार, आलोक सिंह, धर्मनाथ, अमरनाथ, नवीन चंद्र मनोज, आशीष गुप्ता, राहुल कुमार,रजी अहमद, शंभूकांत सिन्हा, विकास कुमार, विनीता मिश्रा, व निधि तिवारी।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.