KRIDA NEWS

KRIDA NEWS

Turf Arena Under-17 Cricket Tournament में श्रीकृष्णापुरी ने बीआईओसी को 57 रनों से हराया

पटना- खुशी स्पोर्ट्स के तत्वावधान में आयोजित टर्फ एरिना अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट (Turf Arena Under-17 Cricket Tournament) में 26 मई को खेले गए मुकाबले में श्रीकृष्णापुरी ने बीआईओसी को 57 रनों से हराकर जीत हासिल की।

श्रीकृष्णापुरी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 143 रन बनाए। एसकेपी के लिए बल्लेबाजी करते हुए शशि रंजन ने 39, अनुराग कौशल ने 30 और भास्कर ने 31 रन बनाए। बीआईओसी के लिए गेंदबाजी करते हुए कुंदन ने 4, सन्नी ने 2 और आयूष ने 2 विकेट चटकाए।

जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीआईओसी की पूरी टीम 86 रनों पर सिमट गई। जिसमें सन्नी ने 28 और सत्यम ने 21 रन बनाए। श्रीकृष्णापुरी के लिए गेंदबाजी करते हुए आरव झा ने 3, मोहित झा ने 3 और भास्कर ने 2 विकेट चटकाए। आरव झा को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Read More

गया जिला सीनियर क्रिकेट लीग में सैयद सैफुल्लाह ने जमाया सबसे तेज शतक, गया व्हाइट और गया ब्लू की टीमें विजयी

गया जिला संघ के तत्वावधान में आयोजित सीनियर क्रिकेट में लीग में रविवार को भी दो मुकाबले खेले गए। जिसमें गया व्हाइट और गया ब्लू की टीम ने जीत हासिल की। गया व्हाइट के लिए सैयद सैफुल्लाह ने इस लीग का सबसे तेज शतक लगाया। इस मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलसकर सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, उपसचिव अशोक यादव और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी उपस्थित रहे।

आज का पहला मैच गया व्हाइट और गया ग्रीन के बीच खेला गया। जिसमें गया व्हाइट ने पहले बल्लेबाजी तरते हुए सभी विकेट खोकर 241 रन बनाए। वहीं सैयद सैफुल्लाह ने इस लीग में सबसे तेज शतक बनाया। उन्होंने 88 गेंदों पर 130 और राहुल भारती ने 44 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया ग्रीन की टीम 194 रन ही बना सकी। जिसमें पंकज ने 53 और निक्कू सिंह ने 44 रन बनाए। व्हाइट के लिए राहुल यादव ने 4, अभय यादव ने 3 और ऋषि ने 3 विकेट चटकाए। सैयद सैफुल्लाह को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

वहीं आज का दूसरा मैच गया ग्रे और गया ब्लू के बीच खेला गया। गया ग्रे ने 9 विकेट खोकर 191 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया ब्लू की टीम 5 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। युवराज ने सिंह ने 62, मौसम ने 49 और गौतम यादव ने 47 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। आंनद विभू को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस मैच के अंपायर अमन कुमार एवं राहुल कुमार रहे।

Read More

सैकड़ों खिलाड़ियों ने DLCL संस्थापक गणेश दत्त को जन्मदिन की बधाई दी

बिहार का लाल पूरे देश में अपने हुनर, योग्यता और कला का लोहा मनवा रहा है। आज हम आपको बेगूसराय बिहार के एक छोटे से गाँव के रहने वाले गणेश दत्त के बारे में बता रहे है जिन्होने देश के युवाओं के दिल को जीतने का काम किया है। जी हाँ दिल्ली में जिस प्रकार से गणेश दत्त ने डीएलसीएल के माध्यम से जूनियर क्रिकेटरों को शानदार मंच देने का जो काम कर रहे हैं इससे खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के अभिभावकों के बीच इनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही हैं।

आपको बता दूँ कि राजस्थान के DLCL खिलाड़ी सचिन यादव का इंडिया अंडर 19 चैलेंजर्स ट्राफ़ी में इंडिया A टीम में चयन हुआ।  वही डीएलसीएल से अब तक दर्जनों खिलाड़ी बीसीसीआई ट्रॉफी खेल चुके हैं। देश के सैकड़ों खिलाड़ियों ने इनके जन्मदिन पर लंबी उम्र की कामना करते हुए इन्हें बधाई दिया।

Read More

पटना जिला टेनिस बॉल क्रिकेट का ट्रायल शुरू, कल भी खिलाड़ी इस ट्रायल में ले सकते हैं हिस्सा

पटना जिला टेनिस बॉल क्रिकेट का ट्रायल शुरू हो गया है। पटना हाई स्कूल के मैदान पर आयोजित किया गया। आज अंडर-16 और अंडर-19 के खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया। आज जो खिलाड़ी किसी कारण मैदान पर नहीं पहुंच सके थे। वो कल भी आकर ट्रायल में हिस्सा ले सकते हैं।

ट्रायल से चयनित होने वाले खिलाड़ियों को स्टेट टीम में खेलने का मौका मिल सकता है। कल सीनियर खिलाड़ियों का भी ट्रायल लिया जाएगा। ट्रायल सुबह 10 बजे से शुरू किया जाएगा। आज सेलेक्टर्स के रूप में रंजन राज और रेहान दास गुप्ता मौजूद थे। इस दौरान पटना जिला टेनिस बॉल क्रिकेट के अधिकारी भी मौजूद रहे।

इस ट्रायल में शामिल होने के खिलाड़ियों को आधार कार्ड का फोटो कॉपी एवं दो फोटो के साथ समय से मैदान पर उपस्थित होना होगा। सचिव ने बताया कि उम्र से छेडछाड या आधार का कॉपी गलत होने पर खिलाड़ी को निष्कासित कर दिया जाएगा।


Read More

गया जिला सीनियर क्रिकेट लीग में गया रेड और गया पिंक की टीमें विजयी

गया जिला संघ के तत्वावधान में आयोजित सीनियर क्रिकेट में लीग में शनिवार को भी दो मुकाबले खेले गए। जिसमें गया रेड और गया पिंक की टीम ने जीत हासिल की। इस मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलसकर सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, उपसचिव अशोक यादव और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी उपस्थित रहे।

आज का पहला मुकाबला गया रेड और गया येलो के बीच खेला गया। जिसमें गया रेड ने सभी विकेट खोकर 123 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया येलो की टीम 99 रनों पर सिमट गई। इस मैच का मैन ऑफ द मैच रोहित सिंह राजपूत रहे।

वहीं आज का दूसरा मुकाबला गया पिंक और गया ब्लैक के बीच खेला गया। जिसमें गया पिंक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 167 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया ब्लैक की टीम 120 रनों पर ही सिमट गई। इस मैच का मैन ऑफ द मैच पुरुषोत्तम कुमार को दिया गया।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.