KRIDA NEWS

KRIDA NEWS

Turf Arena Under-17 Cricket Tournament में अभिनव के शतक से टर्फ एरिना और गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी का मैच टाई

पटना- खुशी स्पोर्ट्स के तत्वावधान में आयोजित टर्फ एरिना अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट (Turf Arena Under-17 Cricket Tournament) में खेले गए मुकाबले में अभिनव के शानदार शतकीय पारी से टर्फ एरिना की जूनियर टीम और गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी का मैच टाई पर खत्म हुआ। अभिवन को शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी की टीम 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 221 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जिसमें सोनू ने 60, अर्नव ने 53, और आनंद ने 43 रन बनाए। वहीं अतिरिक्त के रूप में 60 रन बने। टर्फ एरिना के लिए दुर्गेश ने 1 और प्रणय ने 1 विकेट चटकाए।

जवाब में इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी टर्फ एरिना की जूनियर टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाकर मुकाबले को टाई कर लिया। टर्फ एरिना के अभिनव ने 111 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। उसके अलावा पियूष ने 25 और प्रणय ने 28 रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया लेकिन अंत में मैच टाई पर समाप्त हुआ। दोनों टीमों को 1-1 अंक बांट दिया गया।  गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी के लिए धीरज ने 2 और प्रीतम ने 2 विकेट चटकाए।

इस दौरान टर्फ एरिना के निदेशक पंकज सिंह, टर्फ एरिना के मुख्य कोच हसनैन अख्तर, मोहम्मद वसीम, सीनियर खिलाड़ी आलोक मौजूद रहे।

Read More

बीसीए में हो रही धांधली का पर्दाफाश करेगी करणी सेना:- अमित सिंह उज्जैन

पटना। बिहार क्रिकेट संघ में चल रही अंदरुनी खींचा-तानी और अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी द्वारा किए जा रहे घोर धांधली और मनमानी के खिलाफ श्री राजपूत करणी सेना बिहार प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह उज्जैन ने मोर्चा खोल दिया।

अमित सिंह उज्जैन में कहा कि विगत कई वर्षों से मैं देख रहा हूं कि बिहार क्रिकेट में लगातार धांधली बढ़ती हीं जा रही है । जिसको लेकर कई ऑडियो और वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त भी हुआ है जिसमें वर्तमान अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी का नाम लेकर उनके गुर्गे खिलाड़ियों को राज्य टीम में शामिल करने के नाम पर पैसे की वसूली कर रहे हैं साथ हीं साथ जबसे राकेश कुमार तिवारी बीसीए के अध्यक्ष पद पर आसीन हुए हैं तबसे बीसीए को सचिव विहीन संस्था के रूप में संचालित करने का षड्यंत्र रच रहे हैं और शायद बीसीए विश्व की पहली संस्था होगी जो इतने लंबे समय से सचिव के बिना हस्ताक्षर का हर कार्य कर रही होगी।

MADHU PREMIER LEAGUE(MPL)

जबकि खुद असंवैधानिक तरीके से बीसीए के अध्यक्ष बने हुए हैं और अब संवैधानिक रूप से निर्वाचित सचिव अमित कुमार के पद पर चुनाव कराने की तैयारी में है जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। इस संदर्भ में कई मामले पटना हाई कोर्ट से लेकर सिविल कोर्ट, निबंधन विभाग सहित अन्य जगहों पर चल रही है। ऐसे में सचिव पद पर चुनाव की घोषणा कानून के साथ खिलवाड़ करना है जो यह दर्शाता है कि राकेश तिवारी किसी संविधान और कानून को नहीं मानता है साथ ही साथ निबंधन विभाग के पदाधिकारी की मिलीभगत की भी बू .. आ रही है।

क्योंकि पटना हाई कोर्ट के आदेशानुसार एक याचिका की सुनवाई में बीसीए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव कराने का आदेश जारी किया गया था जो निबंधन विभाग द्वारा पर्यवेक्षक की प्रत्याशा में चुनाव रुका हुआ है और निबंधन विभाग अभी तक मौन बैठा हुआ है। वहीं दूसरी ओर राकेश कुमार तिवारी द्वारा चुनाव की घोषणा समझ से परे है या यूं कहें की निबंधन विभाग और कानून को ठेंगा दिखा रहा है।

MADHU PREMIER LEAGUE(MPL)

इसलिए श्री राजपूत करणी सेना बिहार प्रदेश इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए सभी प्रकार के सबूत और कागजात जुटाने में लगी हुई है और बहुत जल्द निबंधन विभाग के पदाधिकारी की मिलीभगत सहित सभी प्रकार के असंवैधानिक कार्यों का पर्दाफाश मीडिया के समक्ष करेगी। क्योंकि मैं भी एक पूर्व क्रिकेटर हूं और खिलाड़ियों का हर पीड़ा व दुःख को भली-भांति समझना भी हूं और जानता भी हूं इसलिए खिलाड़ियों न्याय मिले और क्रिकेट के बिचौलियों को समाप्त कर प्रतिभा के आधार पर चयन हो इसके लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगी।

जबकि श्री राजपूत करणी सेना बिहार प्रदेश के संयोजक रोहित सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हो कहा की बीसीए में व्याप्त भ्रष्टाचार फैला हुआ है और जिस प्रकार के मनमानी, धांधली और अनैतिक कार्य किया जा रहे हैं उसके खिलाफ हम सभी लोग एकजुट होकर ऐसे संवैधानिक कार्यों में संलिप्त सभी लोगों को बेनकाब करेंगे और एक जन-आंदोलन के रूप में प्रसारित कर बीसीसीआई व राज्य सरकार को आईना भी दिखाएंगे।

Read More

बीसीए सचिव ने अंडर-19 मेंस खिलाड़ियों का टीम लिस्ट जारी किया

पटना। बीसीसीआई के तत्वावधान में 12 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2023 तक चंडीगढ़ में आयोजित होने वाली घरेलू अंडर-19 मेंस टूर्नामेंट “वीनू मांकड़ ट्रॉफी” सत्र 2023-24 में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली मेंस अंडर -19 टीम की घोषणा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मानद सचिव अमित कुमार ने चयन समिति के चेयरमैन ऋतुराज शर्मा व मनोज कुमार द्वारा चयनित खिलाड़ियों की सूची को जारी किया और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट www.biharcricketassociations.com पर अपलोड करने के पश्चात बीसीए सचिव ने बीसीसीआई को मेल के माध्यम से सूचित कर दिया है।

बीसीए सचिव अमित कुमार ने बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली मेंस अंडर-19 टीम की समुचित देखभाल , तकनीकी और मानसिक रूप से खिलाड़ियों को मजबूती प्रदान करने के लिए सपोर्टिंग स्टाफ की भी घोषणा की है जिसमें कोच – राकेश कुमार सिन्हा, फिजियो :- डॉ. रंजन कुमार सोनी , ट्रेनर:- विक्की कुमार और टीम मैनेजर की जिम्मेदारी अभिनव तिवारी को सौंपी गई है।

MADHU PREMIER LEAGUE(MPL)

बीसीए मीडिया कमेटी के चेयरमैन कृष्णा पटेल ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बीसीसीआई द्वारा आयोजित घरेलू टूर्नामेंट वीनू मांकड़ ट्रॉफी में इस सत्र बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली चयनित मेंस अंडर-19 खिलाड़ियों की सूची निम्न इस प्रकार हैं :-

1. युवराज सिंह (कप्तान)
2. मयंक जयदेव (उप कप्तान)
3. विकास कृष्णा
4. पीयूष गौर
5. अनुभव त्रिपाठी
6. आयुष अग्रवाल
7. सुयश
8. करण कुमार
9. अरुणव
10. नासिर खान
11. विनीत चौधरी
12. सुमित कुमार सिंह
13. आयुष कुमार
14. दीपक सिंह
15. अमित राज
16. ऋषभ राज
17. नंद किशोर कुमार
18. मोहित कुमार

सुरक्षित खिलाड़ी:-

1.अभय कुमार
2.दिव्यांश राज
3.पीयूष नंदन
4.अजीत कुमार सिंह
5.पुष्प राज कुमार

बीसीए के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी धर्मवीर पटवर्धन ने कहा कि उपरोक्त सभी चयनित अंडर -19 मेंस खिलाड़ियों को समय रहते सभी प्रकार की आवश्यक प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा । जिसकी सूचना ईमेल और दूरभाष के माध्यम से खिलाड़ियों को सूचित किया जाएगा। बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली मुख्य टीम में शामिल सभी 18 खिलाड़ियों को बीसीसीआई द्वारा आयोजित मेंस अंडर-19 टूर्नामेंट ” वीनू मांकड़ ट्रॉफी” सत्र – 2023-24 के सभी मैच के लिए चयन किया गया है। इसमें किसी प्रकार का बदलाव संभव नहीं है जबकि विशेष परिस्थिति में किसी खिलाड़ी को चोटिल होने के उपरांत सुरक्षित खिलाड़ी में शामिल खिलाड़ियों को हीं वरीयता के आधार पर 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया जाएगा।

MADHU PREMIER LEAGUE(MPL)

बिहार का पहला मुकाबला 12 अक्टूबर को असम के साथ, दूसरा मुकाबला 14 अक्टूबर को हरियाणा के साथ, तीसरा मुकाबला 16 अक्टूबर को मणिपुर के साथ, चौथा मुकाबला 18 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश के साथ और पांचवा व अंतिम मुकाबला 20 अक्टूबर 2023 को जम्मू एंड कश्मीर के साथ चंडीगढ़ में खेली जाएगी।

Read More

बीसीए सचिव ने अंडर-19 महिला टीम लिस्ट जारी किया

पटना। बीसीसीआई के तत्वावधान में आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में 8 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2023 तक आयोजित होने वाली “महिला अंडर-19 एक दिवसीय ट्रॉफी” सत्र 2023-24 में बिहार राज्य का करने वाली महिला अंडर -19 टीम की घोषणा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मानद सचिव अमित कुमार ने त्रिसदस्यीय महिला चयन समिति के चेयरमैन अशोक पहूजा, सदस्य शिल्पी सेन और तेजस्विता द्वारा चयनित खिलाड़ी की सूची को बीते रात 30 सितंबर 2023 को जारी किया गया और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट www.biharcricketassociations.com पर अपलोड करने के पश्चात बीसीए सचिव ने बीसीसीआई को मेल के माध्यम से सूचित कर दिया है।

बीसीए सचिव अमित कुमार ने बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली महिला अंडर-19 टीम की समुचित देखभाल , तकनीकी और मानसिक रूप से खिलाड़ियों को मजबूती प्रदान करने के लिए सपोर्टिंग स्टाफ की भी घोषणा की है जिसमें कोच – कुमार उत्तम , फिजियो :- डॉ. प्रिया , ट्रेनर:- श्वेता कुमारी और टीम मैनेजर की जिम्मेदारी काजल कुमारी को सौंपी गई है।

MADHU PREMIER LEAGUE(MPL)

बीसीए मीडिया कमेटी के चेयरमैन कृष्णा पटेल ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बीसीसीआई द्वारा आयोजित वूमेन अंडर- 19 एकदिवसीय ट्रॉफी में इस सत्र बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली चयनित महिला अंडर-19 खिलाड़ियों की सूची निम्न इस प्रकार हैं :-

1. याशिता सिंह (कप्तान), 2. वैदेही यादव (उप कप्तान), 3. ममता कुमारी पटेल (विकेटकीपर), 4. स्वर्णिमा चक्रवर्ती, 5. रितिक राज, 6. लक्की कुमारी (विकेट कीपर), 7. शिखा कुमारी, 8. सलोनी कुमारी, 9. एंड्री रानी, 10. प्रीति साहू, 11. हर्षित मिश्रा, 12. प्रिया कुमारी, 13. अर्पणा कुमारी, 14. खुशी गुप्ता, 15. संगीता चौहान, 16. शैली रंजन, 17. निप्पु कुमारी, 18. बेबी रोजी ।

सुरक्षित खिलाड़ी निम्न इस प्रकार :- 1. सुहानी कुमारी, 2. खुशी कुमारी, 3. बॉबी कुमारी, 4. अमृत राज, 5. स्नेहा कुमारी।

बीसीए के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी धर्मवीर पटवर्धन ने कहा कि उपरोक्त सभी चयनित महिला खिलाड़ियों को समय रहते सभी प्रकार की आवश्यक प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा ।जिसकी सूचना ईमेल और दूरभाष के माध्यम से सभी चयनित खिलाड़ियों को सूचित किया जाएगा। बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली मुख्य टीम में शामिल सभी 18 महिला खिलाड़ियों को बीसीसीआई द्वारा आयोजित महिला अंडर-19 एकदिवसीय ट्रॉफी के पूरे मैच के लिए चयन किया गया है। इसमें किसी प्रकार का बदलाव संभव नहीं है जबकि विशेष परिस्थिति में किसी खिलाड़ी को चोटिल होने के उपरांत सुरक्षित खिलाड़ी में शामिल खिलाड़ियों को हीं वरीयता के आधार पर 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया जा सकता है।

बिहार का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को असम के साथ, दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के साथ, तीसरा मुकाबला 12 अक्टूबर को मिजोरम के साथ, चौथा मुकाबला 14 अक्टूबर को केरल के साथ और पांचवा और अंतिम मुकाबला बड़ोदरा के साथ 16 अक्टूबर 2023 को आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में खेली जाएगी।

MADHU PREMIER LEAGUE(MPL)

Read More

धनबाद क्रिकेट संघ के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शाहबाज नदीम ने खिलाड़ियों ने संबोधित करते हुए कहा- ‘सफलता अर्जित करने के लिए आपके अंदर भूख होनी चाहिए’

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शाहबाज नदीम ने धनबाद के उभरते क्रिकेटरों से कहा कि सफलता अर्जित करने के लिए आपके अंदर भूख होनी चाहिए। आपको पता होना चाहिए कि आपका लक्ष्य क्या है और इसे हासिल करने के लिए पूरे समर्पण के साथ जुट जाएं। धनबाद से ही क्रिकेट का ककहरा सीखने वाले नदीम रविवार को धनबाद क्रिकेट संघ (डीसीए) के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में युवा क्रिकेटरों को संबोधित कर रहे थे।

रणधीर वर्मा स्टेडियम स्थित डीसीए के कार्यालय में आयोजित समारोह में नदीम ने उभरते क्रिकेटरों से कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी आपके लिए बहाना नहीं होना चाहिए। जब उन्होंने खेलना शुरू किया तो सिर्फ टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में ही टर्फ विकेट था। आज तो पांच-छह मैदानों में टर्फ विकेट है।

इसके पूर्व मुख्य अतिथि उपायुक्त वरूण रंजन ने कहा कि धनबाद में खेल की मूलभूत संरचनाएं विकसित करेंगे। कहा कि डीसीए के पदाधिकारियों के साथ इस विषय पर संक्षिप्त चर्चा हुई है। हम उनके साथ मिलकर जिले में खेल सुविधाएं बढ़ाएंगे ताकि यहां रणजी ट्राफी, दलीप ट्राफी, ईरानी ट्राफी जैसे बड़े मैचों का आयोजन हो सके। युवा क्रिकेटरों को हम तराशने का प्रयास करेंगे जिससे यहां से नदीम जैसे कई और खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय फलक पर जिले व राज्य का नाम रौशन कर सकें। कहा कि आइपीएल फैन पार्क की तरह विश्व कप के मैचों का आयोजन डीसीए करें। इसमें जिला प्रशासन पूरा सहयोग करेगा।

MADHU PREMIER LEAGUE(MPL)

डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार ने अपने संबोधन में पिछले सत्र में धनबाद की उपलब्धियां गिनाई और इसका श्रेय पूरी टीम के सहयोग व समर्पण को दिया। कहा कि लगभग सात वर्षों के बाद एक बार फिर धनबाद को रणजी मैच के आयोजन का अवसर मिला है। हम अपना स्टेडियम तैयार करने के लक्ष्य को लेकर चल रहे हैं। युवाओं को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मिले, उन्हें बेहतर सुविधाएं मिले, इस बात पर उनका पूरा फोकस है। कहा कि आज शाहबाज नदीम हमारे बीच हैं। उन्हें विश्वास है कि नदीम की उपस्थिति युवाओं को बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगी।

निवर्तमान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय, जेएससीए के पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह, बीसीसीएल की खेल अधिकारी किरणरानी नायक, डीसीए सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार सिंह ने भी समारोह को संबोधित किया। समारोह का संचालन कर रहे जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह ने सारे अतिथियों व खिलाड़ियों का स्वागत किया एवं डीसीए की उपलब्धियों को सिलसिलेवार ढंग से रखा।

बाद में उपायुक्त वरूण रंजन ने शाहबाज नदीम को क्रिकेट रत्न से सम्मानित किया। इस अवसर पर सारे अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सत्र 2022-23 के लिए क्रिकेटर आफ द ईयर चुने गए सीनियर पुरुष वर्ग में आदित्य नारायण व जूनियर में एकलव्य सिंह, महिला सीनियर में रूमा कुमारी महतो एवं जूनियर में नेहा कुमारी साव एवं सत्र में सर्वाधिक मैचों में अंपायरिंग करने वाले मनोरंजन कांजीलाल को सम्मानित किया गया। साथ ही सूर्या रियलकान के संतोष कुमार सिंह, नालंदा बिल्डर्स के अनिल सिंह, आविष्कार डायग्नोस्टिक के दिवेन तिवारी, न्यू टेक के बीरेंद्र पाठक, श्रीराम सेल्स के नंदलाल अग्रवाल एवं जोहरी बाजार के रूपेश सिन्हा को सम्मानित किया गया।

बाद में सत्र 2022-23 के विभिन्न टूर्नामेंटों में चैंपियन व उपविजेता रही टीमों को ट्राफियां प्रदान की गई। डीसीए के वरीय उपाध्यक्ष साधवेंद्र सिंह, डा. नीतू सहाय, डा. रीना वर्णवाल, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, डीसीए के ललित जगनानी, संतोष कुमार सिंह, अनिल सिंह, मनोज कुमार सिंह, मनीष वर्द्धन, उत्तम विश्वास, अशोक चौरसिया, द्वारिका तिवारी, राजन सिन्हा, संजीव राणा, जावेद खान, सुनील कुमार, राजन सिन्हा, दिवेन तिवारी व अन्य ने जेएससीए टूर्नामेंट में चैंपियन बने अंडर-16 व महिला टीम के सदस्यों को सम्मानित किया।

सत्र में 324 मैचों का किया आयोजन
इसके पूर्व डीसीए के कार्यालय में हुई वार्षिक आम बैठक में महासचिव उत्तम विश्वास ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सत्र 2022-23 में डीसीए ने कुल 275 घरेलू मैचों का आयोजन किया। इसके अतिरिक्त जेएससीए के 41 मैच एवं बीसीसीआइ के चार दिनों के दो मैचों का आयोजन किया। उन्होंने इस बात की जानकारी दी कि फरवरी में एक रणजी मैच की मेजबानी धनबाद को मिली है। हम प्रयास में हैं कि डीसीए का अपना स्टेडियम हो। वहीं कोषाध्यक्ष ललित जगनानी ने आडिट रिपोर्ट पेश की। वार्षिक आम बैठक में डीसीए के सदस्य उपस्थित थे।

MADHU PREMIER LEAGUE(MPL)

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.