पटना: पटना के अटल पथ के बगल में टर्फ एरिना (Turf Arena) में फुटबॉल का मैदान बनाया गया है। यहां फुटबॉल के अलावा क्रिकेट के लिए भी 4 एस्ट्रो टर्फ पिच बनाया गया है। यहां खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए उचित व्यवस्था मुहैया कराई गई है। टर्फ एरिना में छोटे बच्चों के लिए अलग ट्रेनिंग की व्यवस्था की गई है। पटना के सबसे सुरक्षित जगह पर टर्फ एरिना बनाया गया है। यहां अभिवावकों को बच्चों को लाने और ले जाने में सुविधा होती है।
टर्फ एरिना के निदेशक पंकज सिंह ने बताया कि यहां फुटबॉल के साथ क्रिकेट के प्रशिक्षण की उचित व्यवस्था है। क्रिकेट के ट्रेनिंग के लिए उच्च व्यवस्था की गई है। टर्फ एरिना करीब 20 हजार स्क्वायर फीट में बनाया गया है। टर्फ एरिना में सारे टर्फ विदेश से मंगवाए गए हैं।
Turf Arena में कभी नहीं होता है अंधेरा
पंकज सिंह बताते हैं कि टर्फ एरिना में कभी अंधेरा नहीं होता। सूरज ढलने के बाद भी टर्फ एरिना हमेशा रोशनी से जगमग रहता है। यहां 200 वाट के 50 बल्ब लगाए गए हैं। यहां रात में भी प्रैक्टिस के लिए बेहतरीन सुविधा उपलब्ध की गई है। क्रिकेट में बच्चों को प्रशिक्षण देने के लिए मुख्य कोच हसनैन अख्तर को बनाया गया है। हसनैन पहले नोएडा के महेंद्र सिंह धोनी को बच्चों को प्रशिक्षण देते थे। बिहार के ताल्लुक रखने वाले हसनैन को जब पता चला तो वह टर्फ एरिना के साथ जुड़ गए और अपना सहयोग दे रहे हैं।
श्री सिंह ने बताया कि उनका बेटा उद्धव सिंह का चयन स्पेन के फुटबॉल क्लब में हुआ था। वो स्पेन में अपना जलवा बिखेर रहे थे। वहां इन्हें अच्छी सुविधा भी दी गई थी। स्पेन में एक साल तक खेलने के बाद कोरोना महामारी आ गई। जिसके बाद उद्धव को बिहार वापस लौटना पड़ा। स्पेन से लौटे खिलाड़ी को बिहार में ऐसी कोई सुविधा नहीं मिली और खेल का वातावरण भी ठीक नहीं लगा। जिसके बाद टर्फ एरिना को लेकर गंभीरता से विचार करना शुरू किया और आज टर्फ एरिना किसी पहचान की मोहताज नहीं है।
उन्होंने आगे बताया कि यहां खिलाड़ियों को वन ऑन वन एडवांस कोचिंग सेशन भी दिया जाता है। इसके अलावा खिलाडियों को लगातार अभ्यास मैच के साथ टूर्नामेंट के मैचेज भी दिए जाते हैं। इतना ही नहीं टर्फ एरिना के खिलाडियों को बिहार के बाहर भी खेलने का मौका मिलता है। यहां खिलाड़ियों के लिए बेहतर क्वालिटी की व्यवस्था प्रदान की गई है। इसके अलावा बॉलिंग मशीन भी उपलब्ध है। जिसकी स्पीड 150kmph तक है।
उन्होंने बताया कि क्रिकेट के खिलाड़ियों लिए नामांकन जारी है। अगर आप कहीं अच्छी जगह क्रिकेट खेलने की सोच रहे हैं तो आप टर्फ एरिना में जाकर देख सकते हैं या इस नंबर 91232 34196 पर संपर्क कर सकते हैं। टर्फ एरिना खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधा प्रदान करती है। जिससे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में मदद मिलती है।