December 3, 2023
No Comments
गया जिला संघ के तत्वावधान में आयोजित सीनियर क्रिकेट में लीग में रविवार को भी दो मुकाबले खेले गए। जिसमें गया व्हाइट और गया ब्लू की टीम ने जीत हासिल की। गया व्हाइट के लिए सैयद सैफुल्लाह ने इस लीग का सबसे तेज शतक लगाया। इस मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलसकर सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, उपसचिव अशोक यादव और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी उपस्थित रहे।
आज का पहला मैच गया व्हाइट और गया ग्रीन के बीच खेला गया। जिसमें गया व्हाइट ने पहले बल्लेबाजी तरते हुए सभी विकेट खोकर 241 रन बनाए। वहीं सैयद सैफुल्लाह ने इस लीग में सबसे तेज शतक बनाया। उन्होंने 88 गेंदों पर 130 और राहुल भारती ने 44 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया ग्रीन की टीम 194 रन ही बना सकी। जिसमें पंकज ने 53 और निक्कू सिंह ने 44 रन बनाए। व्हाइट के लिए राहुल यादव ने 4, अभय यादव ने 3 और ऋषि ने 3 विकेट चटकाए। सैयद सैफुल्लाह को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
वहीं आज का दूसरा मैच गया ग्रे और गया ब्लू के बीच खेला गया। गया ग्रे ने 9 विकेट खोकर 191 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया ब्लू की टीम 5 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। युवराज ने सिंह ने 62, मौसम ने 49 और गौतम यादव ने 47 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। आंनद विभू को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस मैच के अंपायर अमन कुमार एवं राहुल कुमार रहे।