पटना: पटना के गर्दनीबाग स्थित पटना हाई स्कूल में खेले जा रहे मदर टेरेसा अंडर-17 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले प्लीजेंट वैली ने एस डी वी पब्लिक स्कूल को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। प्लीजेंट वैली ने इस टूर्नामेंट में सारे मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।
एस डी वी पब्लिक स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेकिन यह फैसला प्लीजेंट के गेंदबाजों ने शुरुआती झटके देकर गलत साबित कर दिया। एस डी वी पब्लिक स्कूल के ऋषभ राज ने 23, सत्यजीत सिन्हा ने 27, नीरज कुमार ने 26 और हिमांशु ने 10 रन बनाए। एस डी वी पब्लिक स्कूल की पूरी 115 रनों पर ऑल आउट हो गई। प्लीजेंट वैली के लिए गेंदबाजी करते हुए सम्राट सन्नी ने 21 रन देकर 2, तुषार ने 19 रन देकर 2, राम कुमार झा ने 18 रन देकर 1, अमन ने 29 रन देकर 1 और आकाश राज 17 रन देकर 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्लीजेंट स्कूल के बल्लेबाजों ने 2 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। तुषार ने नाबाद 44, रोहित ने 32 और राहुल ने 16 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। एस डी वी पब्लिक स्कूल के लिए अभिमन्यू को 1 और श्रवण को 1 विकेट मिला। तुषार को ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रवीण सिन्हा द्वारा दिया गया।