KRIDA NEWS

KRIDA NEWS

आखिरकार जुबां पर आई सच्चाई, अपने मिशन पर खोला मोर्चा :- कृष्णा पटेल

पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया कमेटी के चेयरमैन कृष्णा पटेल ने ज्ञानेश्वर गौतम पर पलटवार करते हुए कहा है कि आखिरकार ज्ञानेश्वर गौतम की जुबां पर सच्चाई आ गई और उन्होंने अपनी हीं पक्ष के लोगों पर जो क्रिकेट को अपनी आजीविका बना बैठा है जिसका कई ऑडियो-वीडियो भी वायरल है उस पर सीधा-सीधा आरोप लगाया है कि अपनी आजीविका चलाने के लिए खिलाड़ियों में भ्रांति पैदा कर रहे हैं।

ऐसे में एक तीर से दो निशाना साधते हुए ज्ञानेश्वर गौतम ने अपने मिशन का मोर्चा खोल दिया है। क्योंकि जिला संघ के सेक्रेटरी पद से हटाए जाने के बाद इनके अंदर काफी आक्रोश है और ऐसे में ये अपने – आपको बेहद अपमानित भी महसूस कर रहे हैं जिसका बदला लेने के लिए दिन- रात प्रयासरत हैं साथ ही साथ करीब रहकर अपने मिशन को अंजाम तक पहुंचाने में लगे हुए हैं जिसके लिए विशेष रूप से बधाई के पात्र हैं।

आज हर कोई क्रिकेट में अपने मिशन के अंतर्गत कार्य कर रहा है एक ओर जहां बीसीए के मानद सचिव अमित कुमार जी जिला संघों के साथ – साथ बिहार के होनहार खिलाड़ियों के भविष्य की रक्षा के लिए पुरी संविधान के तहत कानून का सहारा लेकर भ्रष्टाचार मुक्त संघ बनाने को लेकर एक मिशन पर कार्य कर रहे हैं। जबकि दूसरी तरफ जिनकी आजीविका का साधन क्रिकेट बन चुका है वह लगातार अनैतिक, अनाधिकार व असंवैधानिक कार्यों को अंजाम देने में लगे हुए और भोले- भाले खिलाड़ियों को गुमराह कर अपने असंवैधानिक कार्यों का सहभागी बनाकर अपना उल्लू सीधा कर अपने प्रोफेशन को आगे बढ़ाने के मिशन पर कार्य कर रहे हैं।

कृष्णा पटेल ने आगे सवाल उठाया कि ज्ञानेश्वर गौतम जी आज से कुछ माह पूर्व आप इसी अध्यक्ष महोदय के बारे में तरह-तरह का भजन- कीर्तन करते फिरते थे परन्तु आज वो आपको कौन सी जन्म घुट्टी पिला दिए हैं कि आपको उनके असंवैधानिक कार्य भी संवैधानिक नजर आने लगी है। मैं पूछना चाहता हूं कि आप किस संविधान के अनुरूप चल रहे कार्य की बात कर रहे हैं निजी संविधान की या बीसीए संविधान की ?

बीसीए संविधान के तहत पूर्व सेक्रेटरी संजय कुमार मंटू को जिनका पुत्र राज्य टीम का जब हिस्सा बना था तो उन्हें कनफ्लिक्ट्स ऑफ इंटरेस्ट के मामले में दोषी करार देते हुए बर्खास्त कर दिया गया था। अब बीसीए संविधान में अथवा लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों में ऐसा कौन सा बदलाव आ गया जो बीसीए उपाध्यक्ष दिलीप सिंह जिनका बेटा रणजी टीम का हिस्सा रहा और संयुक्त सचिव प्रिया कुमारी जिनका भाई रणजी टीम का हिस्सा बना उन पर कनफ्लिक्ट्स ऑफ इंटरेस्ट के मामला में लोकपाल द्वारा कार्य पर रोक लगाने के बावजूद निरंतर कार्य करते आ रहे हैं ये कौन सा संवैधानिक कार्य का हिस्सा है। 

कृष्णा पटेल ने पूछे कुछ तीखे सवाल

मैं बड़े भाई से पूछना चाहता हूं कि देश के किस संविधान की धारा में अथवा बीसीए के संविधान में इस बात का जिक्र है की बिना मतदाता सूची में नाम शामिल कराए आप किसी पद पर अपनी उम्मीदवारी का दावा प्रस्तुत कर निर्वाचित होने का अधिकार रखते हैं? जरा लोगों को यह भी बताएं कि अध्यक्ष महोदय के नेतृत्व में किस क्षेत्र में क्रिकेट नई ऊंचाई को छू रहा है जो सर्वविदित वायरल ऑडियो-वीडियो में इनके सबसे करीब लोग जो इनका नाम उजागर कर रहे हैं उसी क्षेत्र में क्या ?

कृष्णा पटेल ने अंत में पूछा कि बहुत ऐसे रसूख रखने वाले लोग आपके पक्षधर बनें हुए हैं जिनका पुत्र सदैव राज्य टीम में अपनी सिलेक्शन को लेकर शतप्रतिशत निश्चिंत रहता है और वर्तमान समय में चल रहे मैच में अपनी असल पोल खुलने के डर से खुद को अनफिट बताकर दूर हैं या यूं कहें कि किसी दूसरे ताक में लगे हुए हैं तो इस बात का भी जवाब दें कि जब खेलें हीं नहीं तो उनका बल्ला नहीं बोलेगा और मैदान में उसके नाम का कोई हल्ला भी नहीं होगा तो वह खेलेगा अथवा नहीं ?

इस प्रकार का सवाल उठाने का विशेष अवसर देने के लिए मैं दिल की गहराइयों से अपने बड़े भाई साहब के प्रति आभार प्रकट करता हूं और आप अपने मिशन में कामयाब हो इसके लिए मैं ईश्वर से कामना भी करता हूं। क्योंकि आज भी आपके फेसबुक वॉल पर ईस्ट चंपारण जिला क्रिकेट संघ का सचिव बने रहने का प्रमाण देते रहना इस दर्द को मैं भली-भांति समझता हूं।

Read More

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2023 में भाग लेने के लिए पटना जिला दल बस से छपरा के लिए हुई रवाना

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्य निदेशालय द्वारा जिला प्रशासन, सारण के सहयोग से छपरा में दिनांक-06.12.2023 से 08.12.2023 तक आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2023 में भाग लेने हेतु पटना जिला दल बस द्वारा छपरा के लिए रवाना हुई।

श्री हरिशंकर सिंह ‘मुन्ना‘ तथा श्रीमती रीना कुमारी मेहता के नेतृत्व में 50 सदस्यीय पटना जिला युवा दल विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेगी। पटना जिला युवा दल को मंगलवार को जिला खेल पदाधिकारी, पटना श्री ओम प्रकाश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए शुभकामनाएँ दी। दल को शुभकामना देने वालों में श्री किरण कुमार झा, श्री धीरेन्द्र कुमार, श्री सुरज कुमार, श्री अभिषेक कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

पटना जिला युवा दल इस प्रकार हैं:-
चित्रकला – संजीत कुमार
मूत्र्तिकला – पुष्पा कुमारी
छाया चित्रण – शिवम कुमार
शिल्प – अलका

लोकनृत्य – उमेश कुमार, सुरज कुमार, नीलु देवी, अलीजा बानो, सुनिधि सुमन, चाँदनी कुमारी,
सन्नी कुमार, सुदामा पाण्डेय, देवराज कुमार, राहुल कुमार, चंदन कुमार, विनोद कुमार, आजाद कुमार, सिवीकान्त कुमार, काजल कुमारी, राजनीति कुमारी, पायल कुमारी, सोनाली कुमारी, दिपाली कुमारी, समिष्ठा गुप्ता।

शास्त्रीय संगीत – सन्नी कुमार
सुगम संगीत – अभिषेक कुमार
शास्त्रीय वाद्ययंत्र (गिटार) – शशांक कुमार
शास्त्रीय वाद्ययंत्र (तबला) – रत्नाकर प्रत्युष भट्ट
हारमोनियम – अमन कुमार
बाँसुरी – सुभरोतो कुमार घोष
शास्त्रीय नृत्य (कथक) – ऋचा सुमन
शास्त्रीय नृत्य (भरत नाट्यम) – कृति रानी
शास्त्रीय नृत्य (मणिपुरी) – अंशु कुमार

समूह लोकगीत – अमीषा, स्वेता कुमारी, अर्पिता कुणाल, साक्षी कुमारी, तनिशा बागेश्वरी, खुशी कुमारी, एंजल वर्मा, अमन कुमार, गौरव कुमार, सुधांशु कुमार।

एकल लोकगीत – कंचन कुमारी
वक्तृता – श्रेया कुमारी

एकांकी नाटक – क्रियेशन ग्रुप – उत्तम कुमार, जान्वी सोनी, दीपक कुमार, बिट्टु कुमार, सोमेन मुखर्जी, अभिषेक शर्मा, दिव्या कुमारी, निशा गुप्ता, राजन कुमार।

Read More

गया जिला सीनियर क्रिकेट लीग में पुरुषोत्तम कुमार और शुभम कुमार के हरफनमौला प्रदर्शन से गया पिंक और गया ग्रे विजयी

गया जिला संघ के तत्वावधान में आयोजित सीनियर क्रिकेट में लीग में मंगलवार को भी दो मुकाबले खेले गए। जिसमें गया पिंक और गया ग्रे की टीम ने जीत हासिल की। इस मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलसकर सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, उपसचिव अशोक यादव और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी उपस्थित रहे।

आज का पहला मैच गया के कर्जरा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गया व्हाइट की टीम ने सभी विकेट खोकर 117 रन बनाए। जवाब में गया ग्रे की टीम ने 23 ओवर 2 गेंद पर 121 रन बनाकर मुकाबले को 5 विकेट से जीत लिया। शुभम कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

आज का दूसरा मैच गया के फुलहरिया क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। जिसमें 45 ओवर में गया ब्लू की टीम ने 282 रन 9 विकेट के नुकसान पर बनाएं। जिसमें मंगल कुमार 84 गेंद पर 121 रन की लाजवाब पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए गया पिंक की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य की प्राप्ति कर ली। शिवम किशोर को शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। अंपायर के रूप में पंकज राय ,रवि कुमार, शुभम नायक विक्की कुमार उपस्थित थे।

Read More

बिहार में पहली बार होगा महिला क्रिकेट लीग का आयोजन, फरवरी 2024 के अंतिम सप्ताह में होगा शुभांरभ

बिहार के राजधानी पटना में पहली बार महिला क्रिकेट लीग का आयोजन फ़रवरी के अंतिम सप्ताह से किया जाएगा। इस लीग के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, उपाध्यक्ष मनीष कुमार,जबकि आयोजन सचिव चंद्रप्रकाश को बनाया गया है। यह जानकारी आयोजन अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने दी और बताया कि अब तक जितने भी आयोजन महिला क्रिकेट में हुए हैं उससे अलग और शानदार आयोजन होगा।

बिहार के अलावे दूसरे राज्य के तीन खिलाड़ी भी खेलते नज़र आएगी। पूरे बिहार से चयनित 8 टीम बनेगी।  जिसमें सभी टीम एक दूसरे के साथ लीग मुक़ाबले में 7-7 मैच खेलेगी। सभी मैच दिवा रात्रि में होंगे। राजधानी पटना के दो मैदान जहां टर्फ विकेट होगी उसी मैदान पे सभी मुक़ाबले खेले जाएंगे। फ़रवरी के पहले सप्ताह में आठ टीम के चयन के लिए ट्रायल का आयोजन किया जाएगा।

सभी टीम में बीस-बीस खिलाड़ी का चयन किया जाएगा। विजेता को दो लाख और अपविजेता एक लाख जबकि सेमीफ़ाइनलिस्ट को पचास-पचास हज़ार रुपए दिए जाएँगे। ये बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त होगी सभी मैच रंगीन ड्रेस में सफ़ेद बॉल से खेले जाएँगे।इसके सफल आयोजन के लिए कई और कमिटी की घोषणा जल्द की जाएगी। विशेष जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9142921060 पे संपर्क करे।

Read More

गया जिला सीनियर क्रिकेट लीग में गया रेड और गया येलो की टीमें विजयी

गया जिला संघ के तत्वावधान में आयोजित सीनियर क्रिकेट में लीग में सोमवार को भी दो मुकाबले खेले गए। जिसमें गया रेड और गया येलो की टीम ने जीत हासिल की। इस मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलसकर सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, उपसचिव अशोक यादव और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी उपस्थित रहे।

आज का पहला मुकाबला गया येलो और गया ग्रीन के बीच खेला गया। जिसमें गया येलो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 219 रन बनाए। अभिषेक रहाणे ने 79 रनों की पारी खेली। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया ग्रीन की टीम 181 रन ही बना सकी। ऋषि राज ने 82 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। गया येलो के लिए प्रवीण प्रकाश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लेकर अपनी टीम को 38 रनों से जीत दिला दी। प्रवीण को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया।

वहीं आज का दूसरा मैच गया रेड और गया ब्लैक के बीच खेला गया। जिसमें गया रेड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए। प्रवीण रॉय ने 74 रनों की पारी खेली। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया ब्लैक की टीम सभी विकेट खोकर 249 रन ही बना सकी। अमन कुमार ने 57 रन बनाए। गया रेड ने इस मुकाबले को 23 रनों से जीत लिया। प्रवीण को शानदार बल्लेबाजी के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.