पटना: पटना स्पीड पोस्ट फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित ICT अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब बिहार ने जीता। बिहार ने रेस्ट ऑफ बिहार को हराकर प्रथम आईसीटी अंडर-17 का ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
इससे पहले खेले गए सेमीफाइनल में बिहार की टीम ने हरियाणा ने 132 रनों से और रेस्ट ऑफ बिहार ने कोलकाता को 100 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल का मैन ऑफ द मैच मोहम्मद आलम को बी सिक्स की एमडी अलंकिता पांडे द्वारा दिया गया।
वहीं उर्जा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में बिहार ने रेस्ट ऑफ बिहार को 24 रनों से हराया। विजेता टीम को ट्रॉफी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने प्रदान किया। इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले आदित्य को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। फाइनल का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार यश प्रताप को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार मोहम्मद आलम को दिया गया। वहीं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार दीपेश गुप्ता को दिया गया। बेस्ट फील्डर राहुल रतन को और तौफीक को बेस्ट विकेटकीपकर का पुरस्कार दिया गया।
विजेता टीम को ट्रॉफी देने से पहले बिहार के रणजी खिलाड़ियों को अनिल मिश्रा खेल सम्मान से सम्मानित किया गया। इस दौरान इंद्रजीत कुमार, बाबुल कुमार, बलजीत बिहारी, रहमतुल्लाह को सम्मानित किया गया। इसके अलावा राहुल रतन और शिवकुमार को इमर्जिंग प्लेयर आवार्ड से सम्मानित किया गया। इस बात की जानकारी सचिव पंकज मिश्रा ने दी।