KRIDA NEWS

KRIDA NEWS

BCA सचिव ने अंडर-16 बालक वर्ग के 6 टीमों का किया ऐलान, देखें अपना नाम

पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के सचिव अमित कुमार ने अंडर – 16 बालक वर्ग का घरेलू टूर्नामेंट सत्र- 2022-23 को लेकर सिलेक्शन ट्रायल में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की शॉर्टलिस्टेड सूची के साथ आज टीम कि घोषणा कर दी। अंडर – 16 बालक वर्ग टीम की घोषणा करते हुए बीसीए सचिव अमित कुमार ने कहा कि मैं बिहार भर में हर आयु वर्ग के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सीमित संसाधनों के बावजूद उनके अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए सिलेक्शन ट्रायल के माध्यम से शॉर्टलिस्टेड खिलाड़ियों की सूची तैयार कर अंतर जोनल टूर्नामेंट करने को लेकर वचनबद्ध हूं और निरंतर प्रयासरत भी हूं।

जबकि अंतर जोनल सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट को मैं सफलतापूर्वक संपन्न करा चुका हूं और आगामी 17 मई से मुंगेर और गोपालगंज में अंडर-19 पुरुष वर्ग का अंतर जोनल टूर्नामेंट का शुभारंभ होना सुनिश्चित है। वहीं अंडर – 16 बालक वर्ग में चयनित खिलाड़ियों को अलग-अलग 6 टीमों में रखा गया है जिसकी घोषणा आज मैं कर रहा हूं और बहुत जल्द अंडर 16 बालक वर्ग कि भी टूर्नामेंट आयोजन को लेकर आयोजन स्थल और तिथि की घोषणा भी कर दी जाएगी।

बीसीए- बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली आगामी घरेलू सत्र 2023- 24 की तैयारियों में जुटा हुआ है और मैं बीसीए सचिव होने के नाते बिहार प्रदेश के सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों को आश्वस्त कर देना चाहता हूं कि बीसीए द्वारा आयोजित होने वाली विभिन्न आयु वर्ग के अंतर जोनल टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस डाटा को संग्रह कर रही है साथ हीं साथ शॉर्टलिस्टेड सूची भी तैयार किया जा रहा है ताकि पूरी पारदर्शिता के साथ परफॉर्मेंस के आधार पर बीसीए अपना स्ट्रेथनिंग एंड कंडीशनिंग कैंप में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शामिल करेगी और बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली आगामी घरेलू सत्र – 2023-24 के लिए विभिन्न आयु वर्ग के राज्य टीमों में प्रतिनिधित्व करने का अवसर भी प्रदान करेगी।

अंडर – 16 बालक वर्ग के चयनकर्ताओं द्वारा जो चयनित खिलाड़ियों की सूची तैयार किया गया है वो निम्न इस प्रकार है :-

टीम ऑरेंज :- तबरेज (कप्तान) गोपालगंज, अक्षय राज (उपकप्तान) भोजपुर, ऋषभ ठाकुर (बांका), कनिष्क कौशिक (अरवल), अभिनव कुमार (मुंगेर), कृष शर्मा (भागलपुर), हर्ष राज (बांका), शुभम सिंह (पटना), मानस राज (समस्तीपुर), राधेश्याम (पटना), अवनीत मिश्रा (दरभंगा), आरव राज (भागलपुर), रौशन कुमार (पटना), शादाब आलम (पटना), कुणाल राज (पटना), संकल्प रस्तोगी (कैमूर)

टीम रेड :- विमर्श (कप्तान) ईस्ट चंपारण, आयुष कुमार (उपकप्तान) भोजपुर, विशाल कुमार (पटना), सौरभ कुमार (बेगूसराय), कुणाल कुमार (गोपालगंज), तिलक रंजन (पटना), अभिनव चौधरी (दरभंगा), आदित्य कुमार यादव (सिवान), शुभम रस्तोगी (कैमूर), आयुष राज (पटना), प्रियांशु राज (दरभंगा), उज्जवल कुमार (पटना), शेरा तुल्ला (भागलपुर), गौतम कुमार (पटना), अभिनव कुमार (जहानाबाद), वरुण कुमार (समस्तीपुर)

टीम एल्लो :- रजनीश (कप्तान) ईस्ट चंपारण, मोहम्मद दानिश (उपकप्तान) अरवल, अंकित राज (पटना), आकाश (गोपालगंज), सुधांशु शेखर (भागलपुर), शुभम कुमार (पटना), प्रियांश राज (पटना), राशिद अंसारी (भागलपुर), चेतन कुमार चाहत (समस्तीपुर), विराज (जहानाबाद), श्री राम (भागलपुर), अयांश अवि (पटना), सन्नी (कटिहार), समीर सिंह (जहानाबाद), आदित्य जयसवाल (वैशाली), गौतम कुमार (वैशाली)

टीम गोल्ड :- भास्कर नवीन शर्मा (कप्तान) भागलपुर, अनुराग कौशल (उपकप्तान) पटना, हिमांशु राज (वैशाली), प्रिया रंजन राज (बेगूसराय), शिवम राज (लखीसराय), प्रिंस कुमार (पटना), आसिफ मंजर (गोपालगंज), सुमित कुमार (भोजपुर), मोहम्मद शोएब (भागलपुर), रॉकी कुमार (जहानाबाद), श्रेयांश राज (पटना), सागर सक्सैना (बांका), जैद रहमान (पटना), उज्जवल (ईस्ट चंपारण), सरवन कुमार (पटना), प्रियांशु कुमार (ईस्ट चंपारण), निलेश कुमार (खगड़िया)

टीम ब्लू :- आयोन घोष (कप्तान) पटना, रामानंद (उप कप्तान) बांका, शुभम (वैशाली), संदेश कुमार (सारण), ध्रुव ध्वज (पटना), करण कुमार साह (बक्सर), सावा अशरफ (समस्तीपुर), आतिश आनंद (मधुबनी), दुष्यंत सिंह (पटना), आशीष ब्राह्मण (बेगूसराय), आर्यन राज (पटना), नवीन खीरवानी (मधेपुरा), शाश्वत राज (पटना), अभिजीत सावन (भोजपुर) उत्कर्ष सिन्हा (पटना), रवि कुमार (पटना), फुलेश नंद गुप्ता (खगड़िया)

टीम ग्रीन :- प्रियम (कप्तान) गोपालगंज, आदित्य राज (उपकप्तान) पटना, मनजीत कुमार (लखीसराय), अल्ताफ राजा (मधुबनी), राजू कुमार (जहानाबाद), मोहम्मद सदनान (भागलपुर), अंकित कुमार (अरवल), शौर्य प्रताप सिंह (पटना), प्रियांशु कुमार (पटना), राजगुरु (नालंदा), प्रिहर्ष (ईस्ट चंपारण), मोहम्मद इरफान (सिवान), रौनक कुमार सिंह (मधुबनी), आयुष चौधरी (बांका), पीयूष कुमार (पटना), रूपेश कुमार सिंह (पटना), सत्यम कुमार (खगड़िया)

उक्त आशय की जानकारी बीसीए मीडिया कमेटी के चेयरमैन कृष्णा पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

Read More

Asian Games 2023 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, क्रिकेट में जीता पहला गोल्ड

Asian Games 2023 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया। युवा तेज गेंदबाज टिटास साधू के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने सोमवार को श्रीलंका को 19 रन से हराकर एशियाई खेलों की महिला क्रिकेट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता । बल्लेबाजी के लिये कठिन पिच पर भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 116 रन बनाये । जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 97 रन ही बना सकी।

चार दिन बाद अपना 19वां जन्मदिन मनाने जा रही साधू ने चार ओवर में छह रन देकर तीन विकेट लिये । लेग स्पिनर देविका वैद्य ने चार ओवर में 15 रन देकर एक विकेट चटकाया। बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ और आफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने खराब शुरूआत की लेकिन बाद में लय पकड़ ली ।

साधू ने पहले दो ओवर में ही तीन विकेट निकाल दिये जिनमें श्रीलंकाई कप्तान चामारी अटापट्टू का विकेट शामिल है । भारतीय महिला टीम को झूलन गोस्वामी के संन्यास के बाद एक तेज गेंदबाज की कमी खल रही है । साधू ने प्रतिभा की बानगी पेश की लेकिन कठिन प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ उसकी असल परीक्षा होगी ।

MADHU PREMIER LEAGUE(MPL)

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दीप्ति से गेंदबाजी की शुरूआत कराई लेकिन अटापट्टू ने उसे आते ही छक्का और चौका जड़ा। दूसरे ओवर में साधू ने अनुष्का संजीवनी (1) को मिडआफ पर हरमनप्रीत के हाथों लपकवाया।

उसने इसके बाद विष्मी गुणरत्ने (0) को आउट किया और अगले ओवर में अटापट्टू को रवाना किया। तीन विकेट 14 रन पर गंवाने के बाद हसिनी परेरा ( 25 रन) ने श्रीलंका को 50 रन के पार पहुंचाया । राजेश्वरी ने उनका विकेट लिया। निलाक्षी डिसिल्वा (23 रन ) और ओषाडी रणसिंघे (19) ने पांचवें विकेट के लिये 38 रन जोड़े । पूजा वस्त्राकर ने डिसिल्वा को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा जबकि दीप्ति ने रणसिंघे का विकेट लिया । इससे पहले भारत के लिये स्मृति मंधाना (45 गेंद में 46 रन ) और जेमिमा रौड्रिग्ज (40 गेंद में 42 रन ) ने दूसरे विकेट के लिये 73 रन जोड़े ।

Read More

ऑल इंडिया सिविल सर्विसेट टूर्नामेंट 2023-24 के लिए बिहार की टीम का ट्रायल 30 एवं 1 अक्टूबर को ऊर्जा स्टेडियम में

पटना: ऑल इंडिया सिविल सर्विसेट टूर्नामेंट 2023-24 का आयोजन दिल्ली में 15 से 21 दिसंबर को किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में बिहार सचिवालय क्रिकेट टीम को शामिल किया गया है। बिहार की टीम का चयन ट्रायल के माध्यम से किया जाएगा।

बिहार के सभी जिलों के स्थायी कर्मचारी, जो बिहार सरकार में कार्यकत है वो इस ट्रायल में भाग ले सकते हैं। सचिवालय स्पोर्ट्स फाउंडेशन के सचिव ने इस ट्रायल के लिए कर्मचारियों के अनुरोध किया है कि वो इस ट्रायल में अवश्य में भाग लें। जिससे बिहार की टीम अच्छी बनेगी।

MADHU PREMIER LEAGUE(MPL)

इस प्रतियोगिता के लिए बिहार की टीम का ट्रायल 30 सितंबर से 1 अक्टूबर तक पटना के ऊर्जा स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। ट्रायल सुबह 8 बजे से शुरू की जाएगी। सभी से अनुरोध है कि ट्रायल में अवश्य भाग लें।

Read More

डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल में लगोरी खेल के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई, पटना जिला संयोजक रंजीत राज ने किया खेल का प्रमोशन

लागोरी, जिसे लिंगोचा या पिट्ठू के नाम से भी जाना जाता है, एक पारंपरिक भारतीय आउटडोर खेल है जो सदियों से खेला जाता रहा है। यह एक टीम खेल है जिसमें चपलता, समन्वय और रणनीतिक सोच की आवश्यकता होती है। खेल एक छोटी गेंद और सपाट पत्थरों या लकड़ी के छोटे ब्लॉकों के ढेर के साथ खेला जाता है। पटना के डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल में लगोरी खेल का प्रमोशन पटना जिला संयोजक रंजीत राज के नेतृत्व में किया गया।

इस अवसर पर एडिसनल डैरेक्टर अंकित कुमार, राहुल कुमार, शिवम कुमार, सुबुल कुमारी, जानकी कुमारी और सुजल कुमार के द्वारा विद्यालय के बच्चों को लगोरी खेल की बारीकियों से अवगत करवाया गया।

MADHU PREMIER LEAGUE(MPL)

खिलाड़ियों को बताया गया है कि लागोरी का खेल आम तौर पर दो टीमों के बीच खेला जाता है, जिनमें से प्रत्येक में समान संख्या में खिलाड़ी होते हैं। खेल का उद्देश्य पत्थरों या ब्लॉकों के ढेर पर एक गेंद फेंक कर उन्हें नीचे गिराना है, जबकि विरोधी टीम ढेर का बचाव करने और फेंकने वाली टीम के खिलाड़ियों को खत्म करने की कोशिश करती है।

Read More

बिहार स्टेट सब जूनियर / जूनियर बॉक्सिंग टूर्नामेंट में गया ने 8वां स्थान प्राप्त किया, 5 पदक अपने नाम किए

गया जिला बॉक्सिंग टीम ने 5 पदक के साथ 15वां बिहार स्टेट सब जूनियर / जूनियर बॉक्सिंग टूर्नामेंट में 8वां स्थान अर्जित किया। गया जिला के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक प्राप्त किया। गौरव पांडे को 63 कि.ग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं जय सिंह 80 कि.ग्रा में रजत जीतकर अपने जिला का नाम रौशन किया। जबकि नवनीत कुमार ने 48 कि.ग्रा में कांस्य, शौर्य सिन्हा ने 60 कि.ग्रा में कांस्य और बिनित शर्मा ने 67 कि.ग्रा में कांस्य पदक हासिल किया।

खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बाद बॉक्सिंग संघ के सचिव मो फैजान खान ने बताया के गया जिला की टीम ने पहली बार राज्यस्तरीय टूर्नामेंट में भाग लिया है। पहले ही बार में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। आने वाले टूर्नामेंटों में गया जिला के खिलाड़ी और अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इन खिलाड़ियों का खेल निखरेगा।

MADHU PREMIER LEAGUE(MPL)

खिलाड़ियों के लिए जिला संघ बहुत सक्रिय तरीके से काम कर रहा है। जिससे खिलाड़ियों को बेहतर मुकाम मिलेगा। संघ के सचिव ने कहा कि आने वाले महीनों में गया दिला में स्कूल स्तरीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट का आयोजन भी गया जिला बॉक्सिंग संघ द्वारा किया जाएगा। जिसकी जानकारी जल्द दी जाएगी।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.