KRIDA NEWS

KRIDA NEWS

BCA सचिव ने अंतर जोनल अंडर-19 (पुरुष) क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच शेड्यूल किया जारी

पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के तत्वावधान में आयोजित होने वाली अंतर जोनल अंडर-19 (पुरुष) क्रिकेट टूर्नामेंट सत्र 2022-23 को लेकर बीसीए सचिव अमित कुमार ने मैच का शेड्यूल जारी कर दिया। मैच शेड्यूल जारी करते हुए सचिव अमित कुमार ने कहा कि अंडर-19 पुरुष आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए अंतर जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

सिलेक्शन ट्रायल में शामिल होने वाले बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ियों को चयन समिति ने काफी करीब से देखा साथ हीं साथ उदयीमान खिलाड़ियों की सूची तैयार कर कुल 9 जोनल टीमों का गठन किया गया और दो पूल में विभाजित कर मैच शेड्यूल जारी किया जा रहा है जिसके तहत दो मैच सेंटर मुंगेर में पूल (ए) का जिसके सेंटर को-ऑर्डिनेटर रणबीर कुमार की देखरेख में और गोपालगंज में पूल (बी) के सेंटर को-ऑर्डिनेटर आकाश कुमार शाह की देखरेख में सभी लीग मैच खेले जाएंगे।

जबकि पूल (ए) और पूल (बी) में शीर्ष स्थान पर काबिज रहने वाली दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 26 मई को गोपालगंज में खेला जाएगा। टूर्नामेंट कमेटी के संयोजक सौरव चक्रवर्ती ने आगे बताया कि पूल (ए) में ईस्ट जोन, सेंट्रल जोन, रेस्ट ऑफ जोन ग्रीन व रेस्ट ऑफ जोन ब्लू को रखा गया है। जबकि पूल (बी) में साउथ जोन, नॉर्थ जोन, टीम एल्लो, वेस्ट जोन और टीम रेड को शामिल किया गया है।

मैच शेड्यूल :- पूल (ए), मैच स्थल:- मुंगेर

दिनांक 17 मई 2023 को ईस्ट जोन बनाम रेस्ट ऑफ जोन ब्लू के बीच इस पूल उद्घाटन मुकाबला खेला जाएगा।
18 मई को रेस्ट ऑफ जोन ब्लू बनाम रेस्ट ऑफ जोन ग्रीन के बीच दूसरा मुकाबला खेला जाएगा।
19 मई को ईस्ट जोन बनाम सेंट्रल जोन के बीच तीसरा लीग मुकाबला खेला जाएगा।
20 मई को रेस्ट ऑफ जोन ब्लू बनाम सेंट्रल जोन के बीच चौथा लीग मुकाबला खेला जाएगा।
21 मई ईस्ट जोन बनाम रेस्ट ऑफ जोन ग्रीन के बीच पांचवां मुकाबला खेला जाएगा।
जबकि 22 मई को छठवां और आखिरी लीग मुकाबला रेस्ट ऑफ जोन ग्रीन बनाम सेंट्रल जोन के बीच मुंगेर में खेला जाएगा।

मैच स्थल:- गोपालगंज, पूल (बी)
17 मई 2023 को नॉर्थ जोन बनाम वेस्ट जोन के बीच इस पूल का उद्घाटन मुकाबला खेला जाएगा।
18 मई को साउथ जोन बनाम रेस्ट ऑफ जोन रेड के बीच दूसरा लीग मुकाबला खेला जाएगा।
19 मई को वेस्ट जोन बनाम रेस्ट ऑफ जोन एल्लो के बीच तीसरा लीग मुकाबला खेला जाएगा।
20 मई को नॉर्थ जोन बनाम रेस्ट ऑफ जोन एल्लो के बीच चौथा लीग मुकाबला खेला जाएगा।
21 मई को साउथ जोन बनाम वेस्ट जोन के बीच पांचवां लीग मुकाबला खेला जाएगा।
22 मई को नॉर्थ जोन बनाम रेस्ट ऑफ जोन रेड के बीच छठवां लीग मुकाबला खेला जाएगा।
23 मई को साउथ जोन बनाम रेस्ट ऑफ जोन एल्लो के बीच सातवां लीग मुकाबला खेला जाएगा।
जबकि 24 मई को वेस्ट जोन बनाम रेस्ट ऑफ जोन रेड के बीच इस पूल का आखरी व आठवां लीग मुकाबला खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दोनों पूल चैंपियन टीम के बीच दिनांक 26 मई 2023 को गोपालगंज में खेली जाएगी।

बीसीए मीडिया कमेटी के चेयरमैन कृष्णा पटेल उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सभी मुकाबले बीसीसीआई और आईसीसी मानक के अनुसार 50-50 ओवरों का खेला जाएगा साथ हीं साथ पूरे मैच की ऑनलाइन व ऑफलाइन स्कोरिंग के साथ बीसीए परफॉर्मेंस डाटा को संग्रह करेगी और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शॉर्टलिस्टेड खिलाड़ियों की सूची तैयार कर बीसीए – बीसीसीआई की आगामी घरेलू सत्र की तैयारी के लिए कंडीशनिंग कैंप भी आयोजित करेगी ताकि बिहार के प्रतिभाशाली खिलाड़ी बीसीसीआई के आगामी सत्र 2023-24 में राज्य टीम का प्रतिनिधित्व कर सकें।

सभी खिलाड़ी अपने-अपने पूल के मैच सेंटर को-ऑर्डिनेटर मुंगेर मैच स्थल के रणबीर कुमार के संपर्क सूत्र:- 7549675995 और सेंटर इंचार्ज अमिताभ कुमार के संपर्क सूत्र :- 7903796917 पर जबकि गोपालगंज मैच स्थल के सेंटर को-ऑर्डिनेटर आकाश कुमार शाह के संपर्क सूत्र:-7764014530 / 7763896169 और सेंटर इंचार्ज राजीव रंजन चौहान उर्फ गोलू के संपर्क सूत्र :- 7004869728 पर संपर्क स्थापित कर विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Read More

Asian Games 2023 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, क्रिकेट में जीता पहला गोल्ड

Asian Games 2023 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया। युवा तेज गेंदबाज टिटास साधू के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने सोमवार को श्रीलंका को 19 रन से हराकर एशियाई खेलों की महिला क्रिकेट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता । बल्लेबाजी के लिये कठिन पिच पर भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 116 रन बनाये । जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 97 रन ही बना सकी।

चार दिन बाद अपना 19वां जन्मदिन मनाने जा रही साधू ने चार ओवर में छह रन देकर तीन विकेट लिये । लेग स्पिनर देविका वैद्य ने चार ओवर में 15 रन देकर एक विकेट चटकाया। बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ और आफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने खराब शुरूआत की लेकिन बाद में लय पकड़ ली ।

साधू ने पहले दो ओवर में ही तीन विकेट निकाल दिये जिनमें श्रीलंकाई कप्तान चामारी अटापट्टू का विकेट शामिल है । भारतीय महिला टीम को झूलन गोस्वामी के संन्यास के बाद एक तेज गेंदबाज की कमी खल रही है । साधू ने प्रतिभा की बानगी पेश की लेकिन कठिन प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ उसकी असल परीक्षा होगी ।

MADHU PREMIER LEAGUE(MPL)

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दीप्ति से गेंदबाजी की शुरूआत कराई लेकिन अटापट्टू ने उसे आते ही छक्का और चौका जड़ा। दूसरे ओवर में साधू ने अनुष्का संजीवनी (1) को मिडआफ पर हरमनप्रीत के हाथों लपकवाया।

उसने इसके बाद विष्मी गुणरत्ने (0) को आउट किया और अगले ओवर में अटापट्टू को रवाना किया। तीन विकेट 14 रन पर गंवाने के बाद हसिनी परेरा ( 25 रन) ने श्रीलंका को 50 रन के पार पहुंचाया । राजेश्वरी ने उनका विकेट लिया। निलाक्षी डिसिल्वा (23 रन ) और ओषाडी रणसिंघे (19) ने पांचवें विकेट के लिये 38 रन जोड़े । पूजा वस्त्राकर ने डिसिल्वा को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा जबकि दीप्ति ने रणसिंघे का विकेट लिया । इससे पहले भारत के लिये स्मृति मंधाना (45 गेंद में 46 रन ) और जेमिमा रौड्रिग्ज (40 गेंद में 42 रन ) ने दूसरे विकेट के लिये 73 रन जोड़े ।

Read More

ऑल इंडिया सिविल सर्विसेट टूर्नामेंट 2023-24 के लिए बिहार की टीम का ट्रायल 30 एवं 1 अक्टूबर को ऊर्जा स्टेडियम में

पटना: ऑल इंडिया सिविल सर्विसेट टूर्नामेंट 2023-24 का आयोजन दिल्ली में 15 से 21 दिसंबर को किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में बिहार सचिवालय क्रिकेट टीम को शामिल किया गया है। बिहार की टीम का चयन ट्रायल के माध्यम से किया जाएगा।

बिहार के सभी जिलों के स्थायी कर्मचारी, जो बिहार सरकार में कार्यकत है वो इस ट्रायल में भाग ले सकते हैं। सचिवालय स्पोर्ट्स फाउंडेशन के सचिव ने इस ट्रायल के लिए कर्मचारियों के अनुरोध किया है कि वो इस ट्रायल में अवश्य में भाग लें। जिससे बिहार की टीम अच्छी बनेगी।

MADHU PREMIER LEAGUE(MPL)

इस प्रतियोगिता के लिए बिहार की टीम का ट्रायल 30 सितंबर से 1 अक्टूबर तक पटना के ऊर्जा स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। ट्रायल सुबह 8 बजे से शुरू की जाएगी। सभी से अनुरोध है कि ट्रायल में अवश्य भाग लें।

Read More

डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल में लगोरी खेल के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई, पटना जिला संयोजक रंजीत राज ने किया खेल का प्रमोशन

लागोरी, जिसे लिंगोचा या पिट्ठू के नाम से भी जाना जाता है, एक पारंपरिक भारतीय आउटडोर खेल है जो सदियों से खेला जाता रहा है। यह एक टीम खेल है जिसमें चपलता, समन्वय और रणनीतिक सोच की आवश्यकता होती है। खेल एक छोटी गेंद और सपाट पत्थरों या लकड़ी के छोटे ब्लॉकों के ढेर के साथ खेला जाता है। पटना के डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल में लगोरी खेल का प्रमोशन पटना जिला संयोजक रंजीत राज के नेतृत्व में किया गया।

इस अवसर पर एडिसनल डैरेक्टर अंकित कुमार, राहुल कुमार, शिवम कुमार, सुबुल कुमारी, जानकी कुमारी और सुजल कुमार के द्वारा विद्यालय के बच्चों को लगोरी खेल की बारीकियों से अवगत करवाया गया।

MADHU PREMIER LEAGUE(MPL)

खिलाड़ियों को बताया गया है कि लागोरी का खेल आम तौर पर दो टीमों के बीच खेला जाता है, जिनमें से प्रत्येक में समान संख्या में खिलाड़ी होते हैं। खेल का उद्देश्य पत्थरों या ब्लॉकों के ढेर पर एक गेंद फेंक कर उन्हें नीचे गिराना है, जबकि विरोधी टीम ढेर का बचाव करने और फेंकने वाली टीम के खिलाड़ियों को खत्म करने की कोशिश करती है।

Read More

बिहार स्टेट सब जूनियर / जूनियर बॉक्सिंग टूर्नामेंट में गया ने 8वां स्थान प्राप्त किया, 5 पदक अपने नाम किए

गया जिला बॉक्सिंग टीम ने 5 पदक के साथ 15वां बिहार स्टेट सब जूनियर / जूनियर बॉक्सिंग टूर्नामेंट में 8वां स्थान अर्जित किया। गया जिला के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक प्राप्त किया। गौरव पांडे को 63 कि.ग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं जय सिंह 80 कि.ग्रा में रजत जीतकर अपने जिला का नाम रौशन किया। जबकि नवनीत कुमार ने 48 कि.ग्रा में कांस्य, शौर्य सिन्हा ने 60 कि.ग्रा में कांस्य और बिनित शर्मा ने 67 कि.ग्रा में कांस्य पदक हासिल किया।

खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बाद बॉक्सिंग संघ के सचिव मो फैजान खान ने बताया के गया जिला की टीम ने पहली बार राज्यस्तरीय टूर्नामेंट में भाग लिया है। पहले ही बार में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। आने वाले टूर्नामेंटों में गया जिला के खिलाड़ी और अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इन खिलाड़ियों का खेल निखरेगा।

MADHU PREMIER LEAGUE(MPL)

खिलाड़ियों के लिए जिला संघ बहुत सक्रिय तरीके से काम कर रहा है। जिससे खिलाड़ियों को बेहतर मुकाम मिलेगा। संघ के सचिव ने कहा कि आने वाले महीनों में गया दिला में स्कूल स्तरीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट का आयोजन भी गया जिला बॉक्सिंग संघ द्वारा किया जाएगा। जिसकी जानकारी जल्द दी जाएगी।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.