पटना: पटना के गर्दनीबाग स्थित पटना हाई स्कूल में आज 18 अप्रैल से मदर टेरेसा अंडर-17 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हो गया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन कुमार क्लब द्वारा किया जा रहा है। उद्धाटन मुकाबले में प्लीजेंट वैली स्कूल ने गोल्डन वैली स्कूल को 22 रनों से हराकर जीत के आगाज की।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मदर टेरेसा हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार पंकज ने वार्ड नं-14 के वार्ड पार्षद प्रात्यशी मनीष कुमार को फुलों का बुके देकर व माला पहनाकर किया। उद्धाटन के मौके पर अतिथि के रूप में सुमित शर्मा (भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ, पटना महानगर अध्यक्ष), हर्ष रंजन भारती ( द जिम के ऑनर) गोल्डन वैली स्कूल के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार एवं अनिल कुमार सिन्हा के अलावा कई अन्य गणमान्य मौजूद रहें।
सबों का स्वागत कुमार क्लब के कोच सुधीर कुमार ने किया। जबकि धन्यवाद व्यक्त टूर्नामेंट के संयोजक अभय कुमार एवं रौशन कुमार ने किया। मैच के अंपायर राजू कुमार एवं राजेश कुमार रहे।
आज के मैच में प्लीजेंट वैली स्कूल टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। प्लीजेंट वैली ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। जिसमें गौरव ने 47, रोहित कुमार ने 21, अमन ने 29, आकाश राज ने 13, श्रायन राजवन ने 18, और कुंदन कुमार ने 11 रन बनाए। गोल्डन वैली के गेंदबाजी करते हुए तन्मय ने 2, कार्तिक ने 1, शशि रंजन ने 1, मुजाहिद खान ने 1 और अमन कुमार ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोल्डन वैली की टीम 8 विकेट गंवाकर 147 रन ही बना सकी। जिसमें तन्मय ने 15, अजित कुमार टोनी ने 14, राजदीप ने 29, शशि रंजन ने 38, शशि प्रकाश ने 12 रन बनाए। वहीं प्लीजेंट वैली के गेंदबाजी करते हुए कुंदन ने 3, तुषार ने 2, अमन ने 1 और सम्राट सन्नी ने 1 विकेट लिए।
कुंदन कुमार को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ, पटना महानगर सुमित शर्मा तथा द जिम के ऑनर हर्ष रंजन भारती द्वारा दिया गया।
ऐसे ही खबरों के लिए आप क्रीड़ा न्यूज के फेसबुक तथा इंस्टाग्राम पर जुड़ें और तमाम खेल की खबरों के लिए डाउनलोड करें क्रीड़ा न्यूज ऐप।