पटना- पटना के गर्दनीबाग स्तिथ पटना हाई स्कूल में खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में शशि के शानदार शतकीय पारी से खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी (Khushi Target Cricket Academy) ने संतोष क्रिकेट क्लब को बुरी तरह से 204 रनों के अंतर से हराया।
खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यह फैसला शुरू में सही साबित नहीं होते दिख रहा था लेकिन शशि ने मैदान में पांव जमाते ही बड़े-बड़े शॉट्स लगाने शुरू किए। इस दौरान शशि का अभय ने साथ दिया। दोनों ने एक बड़ी साझेदारी करके टीम 300 रनों के पार पहुंचा दिया। खुशी टारगेट के लिए बल्लेबाजी करते हुए शशि ने 55 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके और 6 छक्कों के सहारे 105 रन बनाए।
शशि के अलावा अभय ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 72, शांशक सिहं ने 13, रोहित ने 30, प्रवीण सिन्हा ने 12 और तन्मय ने 11 रन बनाए। खुशी टारगेट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 329 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। संतोष क्रिकेट क्लब के लिए इरफान ने 2, संतोष ने 2, समीर ने 1, फजल ने 1, शिवम ने 1 और नीरज ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 129 रन ही बना सकी। मोहित ने 25, संतोष ने 19 और इरफान ने 15 रन बनाए। इसके अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे सके। खुशी टारगेट के लिए गेंदबाजी करते हुए प्रवीण सिन्हा ने लगातार 5 मेडन ओवर डाले। प्रवीण ने 1, शशि ने , शशांक सिंह ने 2, प्रशांत ने 1, सोनू ने 1, प्रसांत ने 1 विकेट लेकर मुकाबले को आसानी से जीत लिया।