पटना: अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी (Alpha Sports Academy) की मेजबानी में होने वाले अंडर-16 अल्फा डिकॉथलन क्रिकेट टूर्नामेंट (Alpha Decathlon Cup Under-16 Cricket Tournament) की शुरुआत आज 18 अप्रैल से हो गई है। इस टूर्नामेंट का उद्धाटन विधिवत तरीके से किया गया। टूर्नामेंट के सभी मैच अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी (Alpha Sports Academy) के नेउरा स्थित ग्राउंड पर खेले जाएंगे।
अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी (Alpha Sports Academy) के निदेशक सुमित प्रकाश ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं। भाग लेने वाली टीमों का चयन सेलेक्शन ट्रायल के आधार पर किया गया है। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट का फाइनल 2 मई को खेला जाएगा।
सुमित प्रकाश ने आगे बताया कि इस टूर्नामेंट से खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा। खिलाड़ियों को एक पहचान मिलेगी। इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर विशेष नजर रहेगी। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के कई सारे पुरस्कार दिए जाएंगे। विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी, मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर और बेस्ट विकेटकीपर सहित कई आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया जाएंगे।
टूर्नामेंट का पहला मैच 18 अप्रैल को सुबह 8 बजे से एएसए वारियर्स (ASA WARRIORS) और द स्विंगर्स (THE SWINGERS) के बीच खेला जा रहा है।
ऐसे ही खबरों के लिए आप क्रीड़ा न्यूज के फेसबुक तथा इंस्टाग्राम पर जुड़ें और तमाम खेल की खबरों के लिए डाउनलोड करें क्रीडा न्यूज ऐप।