KRIDA NEWS

Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

WPL: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने स्मृति मंधना को बनाया कप्तान

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में स्मृति मंधना को आरसीबी ने नीलामी में सबसे ऊंची बोली लगाकर 3.4 करोड़ रुपये में अपने टीम में शामिल किया। उस समय टीम के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने स्मृति को कप्तान बनाने के संकेत दिए थे और अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने भारतीय सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मांधना को पहले विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिए अपना कप्तान नियुक्त कर दिया है।

आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर एक वीडियो जारी कर यह जानकारी दी है। इस वीडियो में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने स्मृति को शुभकामना संदेश देते नज़र आ रहे हैं।

विराट ने इस मौक़े पर कहा, “यह एक और मौक़ा है जब कोई नंबर 18 (विराट और स्मृति का जर्सी नंबर) एक विशेष टीम आरसीबी का नेतृत्व करेगा।”

स्मृति ने 11टी20आई में भारत के लिए कप्तानी की है, जिसमें उन्हें छह में जीत और पांच में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि पिछले अंतर्राष्ट्रीय पांच मैचों में उनके नाम जीत है। उन्होंने विमेंस टी20 चैलेंज के चारों सीज़न में कप्तानी की है और 2020 में ख़िताब भी जीता था।

स्मृति ने इस मौक़े पर कहा, “मैं आरसीबी टीम प्रबंधन का इसके लिए धन्यवाद देती हूं। मैं अपनी टीम की सफलता के लिए अपना शत प्रतिशत दूंगी।”

Read More

बिहार सीनियर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट (हेमन ट्रॉफी) के लिए पश्चिम चंपारण की टीम घोषित

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित बिहार सीनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट (हेमन ट्रॉफी) के लिए पश्चिम चंपारण की टीम का ऐलान कर दिया। 17 सदस्यीय टीम में लोकेश कुमार को कप्तान और आदित्य कुमार को उपकप्तान बनाया गया है।

पश्चिम चंपारण के सचिव ने बताया कि यह टीम केवल शुरुआत के दो मैचों के लिए बनाया गया है। पश्चिम चंपारण टीम का टीम मैनेजर अनिल कुमार को बनाया गया है।

पश्चिमी चंपारण की टीम इस प्रकार है-
1 आयुष कुमार
2 अभिषेक कुमार
3 ओम कुमार सिंह
4 विश्वजीत शुक्ला
5 लोकेश कुमार (कप्तान )
6 आदित्य कुमार (उपकप्तान )
7 फजल शाह
8 कामरान साहब
9 शुमंगल कुमार
10 योगेश्वर कुमार
11 प्रभात कुमार
12 हिमांशु तिवारी
13 चंद्रकांत कुमार
14 विनय साहनी
15 आयुष कश्यप
16 बादल कुमार
17 जितेंद्र कुमार

Read More

RCB ने बैंगलोर में जल संकट की समस्या से निबटने के लिए की मदद, तीन झीलों का किया कायाकल्प

RCB: बैंगलौर में पानी की संकट को देखते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने आगे आकर मदद की है। आरसीबी (RCB) फ्रेंचाइजी की गो ग्रीन पहल के तहत तीन झीलों का कायाकल्प किया है। बैंगलोर में पिछले कुछ समय से पानी की समस्या चल रही है। पानी की समस्या को देखते हुए फ्रेंचाइजी ने तीन झील का उद्धार किया है।

इंडिया केयर्स फाउंडेशन की रिपोर्ट के अनुसार आरसीबी ने कन्नूर झील में नागरिक सुविधाएं जोड़ने के अलावा इत्तगलपुरा झील और सादेनहल्ली झील का जीर्णोद्धार कार्य पूरा कर लिया है। आरसीबी ने पिछले अक्टूबर में अपनी प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में झील सुधार कार्य परियोजना शुरू की थी जिसमें उक्त क्षेत्रों में जल स्रोतों को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया था क्योंकि उनकी कावेरी जल तक पहुंच नहीं है और वे पूरी तरह से भूजल और सतही जल पर निर्भर हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक इत्तगलपुरा झील और सादेनहल्ली झील से 1.20 लाख टन से अधिक गाद और रेत हटाई गई है। मिट्टी का उपयोग झीलों के आसपास रास्ते बनाने के लिए किया गया है और 52 किसानों ने इसे अपने खेतों में भी इस्तेमाल किया है। परिणामस्वरूप इन झीलों की जल धारण क्षमता 17 एकड़ तक बढ़ गई है। कन्नूर झील के आसपास जैव विविधता में सुधार के उद्देश्य से औषधीय पौधों के पार्क, बांस का पार्क और तितलियों का पार्क बनाया गया है।

वहीं अगर बात करें आरसीबी टीम की तो यह सीजन भी अच्छा नहीं रहा है। टीम केवल 1 जीत हासिल करने में सफल रही है। अब बैंगलोर के लिए आगे के रास्ते बंद हो गए हैं।

 

Read More

बीसीए सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट (हेमन ट्रॉफी) में अर्णव किशोर और नमन गौरव की आतिशी पारी से नालंदा ने अरवल को 9 विकटों से हराया

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित बिहार सीनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट (हेमन ट्रॉफी) में अर्णव किशोर के शानदार 154 रनों और नमन गौरव के 96 रनों की 54 आतिशी पारी से नालंदा ने अरवल को करारी शिकस्त दी। अर्णव किशोर को शानदार 154 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

टॉस जीतकर नालंदा ने पहले गेन्दबाजी करने का निर्णय लिया।अरवल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 279 रन का स्कोर खड़ा किया। अरवल की ओर अंकुश 116 रन, दीपेश कुमार गुप्ता 45 रन, विवेक 34 रन और राहुल कुमार ने 22 रन बनाये।
नालंदा की ओर से अर्णव ने 3 विकेट, अर्णव किशोर 2 विकेट, सुमन और हर्षित ने एक-एक विकेट अपने नाम किये।

जवाब में खेलते हुए नालंदा की टीम अर्णव किशोर नाबाद 154 रन और नमन गौरव नाबाद 96 रनों की अतिशी पारी के बदौलत मात्र 31.2 ओवर में 282 रन बनाकर मुकाबले को 9 विकेट से जीत लिया। नालंदा की ओर से अर्णव किशोर ने 103 गेंद में 14 चौके और 12 छक्के की मदद से नाबाद 154 रन , और नमन गौरव ने 68 गेंदों में 14 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 96 रन बनाये, सिद्धार्थ कुमार ने भी 13 रन का योगदान दिया। अरवल की ओर से सचिन ने एक मात्र विकेट लिया।

मैच के दौरान अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार,सय्यद मोहम्मद जावेद इक़बाल, क्लब प्रतिनिधि गोपाल सिंह, मीडिया कमिटी चेरमैन शांतोष पांडेय, विजय प्रकाश उर्फ़ पिन्नु जी, अम्पायर परवेज़ मुस्तफा, नालंदा टीम मैंनेजर दीपक कुमार, बिक्रम सोलंकी, अखिलेश कुमार, कोच दीपक प्रसाद इत्यादि मौजूद रहे।

Read More

बीसीए सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट (हेमन ट्रॉफी) में संतोष के नेतृत्व में जहानाबाद ने जीत के साथ की शुरुआत, गोपालगंज को रोमांचक मुकाबले में हराया

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बीसीए सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट (हेमन ट्रॉफी) के पूल ए के मुकाबले में जहानाबाद ने रोमांचक मुकाबले में गोपालगंज को 1 विकेट से हराकर जीत के साथ शुरुआत कर दी है। जहानाबाद के कप्तान संतोष कुमार के नेतृत्व में जहानाबाद की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर ली है।

जहानाबाद ने टॉस जीता और गोपालगंज को बैटिंग का न्योता दिया। गोपालगंज ने पहले बैटिंग करते हुए 48 ओवर में सभी विकेट खोकर 211 रन बनाये। गोपालगंज की ओर से आर्यन राज ने 45, विकास चौधरी ने 60, उत्कर्ष सिंह ने 24, प्रशांत सिंह ने 24, आदित्य कुमार पांडेय ने 18 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 16 रन बने। जहानाबाद की ओर से शशि शेखर ने 47 रन देकर 2, शिव राज ने 24 रन देकर 2, कुमार श्रेय ने 40 रन देकर 2 विकेट चटकाये। सूरज राठौर, गौतम भागवत और आदित्य प्रकाश ने 1-1 विकेट चटकाये।

जवाब में जहानाबाद ने 41.2 ओवर में नौ विकेट पर 212 रन बना कर मुकाबले को जीत लिया। दिशांत मिश्रा ने 48, त्रिनव कुमार ने 40, दीपू शर्मा ने 16, हिमांशु शर्मा ने 19, जितिन कुमार यादव ने 25, कुमार श्रेय ने 25 रन बनाये। अतिरिक्त से 34 रन बने।गोपालगंज की ओर से आमोद यादव ने 40 रन देकर 2, प्रशांत श्रीवास्तव ने 26 रन देकर 3 विकेट चटकाये। अनुभव श्रीवास्तव, राहुल राज गिरि और उत्कर्ष सिंह ने 1-1 विकेट चटकाये।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.