BCCI ने महिला इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 2023- 2027 के लिए वायकॉम 18 ने सबसे ज्यादा बोली लगाकर मीडिया राइट्स को हासिल किया। वायकॉम 18 ने 951 करोड़ की बोली लगाई। अगर मैच के हिसाब से बात की जाए तो एक मैच के लिए वायकॉम 18 बीसीसीआई को 7.09 करोड़ रुपए देंगे।
महिला आईपीएल के लिए फरवरी में खिलाडियों का ऑक्शन होगा। इसके लिए महिला खिलाड़ियों को 26 जनवरी तक रजिस्टर कर सकती हैं। महिला खिलाड़ी को आईपीएल खेलने के लिए पहले रजिस्टर करना होगा। उसके बाद खिलाड़ियों की बोली लगेगी।
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के ऑक्शन के लिए कैप्ड (इंटरनेशनल खेल चुके) और अनकैप्ड दोनों तरह के खिलाड़ियों को रजिस्टर करने के लिए कहा है। कैप्ड प्लेयर्स के लिए 50 लाख, 40 लाख और 30 लाख की तीन बेस प्राइस कैटेगरी रखी गई है। अनकैप्ड प्लेयर्स के लिए दो कैटेगरी रखी गई। इसके तहत खिलाड़ियों की बेस प्राइस 20 लाख और 10 लाख रहेगी।
0 Comments