KRIDA NEWS

Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

अंशुल होम्स खेल सम्मान समारोह पूर्व रणजी खिलाड़ी सम्मान पाकर हुए गदगद

मैं लंबे समय से फुटबाॅल से जुड़ा हुआ हूं। दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रत्येक वर्ष खेल दिवस के अवसर पर सम्मानित करता हूं। लेकिन ऐसा आयोजन और इतने बड़े स्तर पर बिहार को गौरांवित करने वाले खिलाड़ियों के बीच अपने को पाकर उत्साहित हूं। इसका सारा श्रेय अंशुल होम्स को जाता हैए जो धन्यवाद के पात्र है। यह कहना था बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ का। मौका था अंशुल होम्स पूर्व रणजी खिलाड़ी सम्मान समारोह का।

रविवार को होटल पनाश में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उद्योग मंत्री ने बिहार में खेल खासकर क्रिकेट को भी बढ़ावा देने का आश्वासन जहां दिया। वहीं बतौर विशिष्ट अतिथि बिहार के पूर्व खेल मंत्री व राजद के वरीय नेता शिवचंद्र राम ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार है। जल्द ही क्रिकेटरों को भी बिहार सरकार नौकरी देने का काम करेगी। इस अवसर राजद प्रवक्ता एवं बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने बतौर विशिष्ट अतिथि समारोह को संबोधित करते हुए बिहार क्रिकेटरों के हक के लिए किए गए संघर्ष को याद करते हुए जहां भावुक हो गए। वहीं उन्होंने भी कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री स्वयं क्रिकेटर रहे हैं तो उनसे बिहार में अब क्रिकेट के विकास पर काम किया जाएगा।

पहली बार पटना के पूर्व रणजी खिलाड़ियों के लिए आयोजित इस समारोह में करीब 31 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। जबकि 15 लोग किसी कारणवश अपनी मौजूदगी दर्ज कर सके। वहीं समारोह में दो उदयीमान खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। इससे पहले अतिथियों का स्वागत अंशुल होम्स के निदेशक राहुल सिंह व पटना जिला क्रिकेट संघ के पूर्व संयुक्त सचिव अरूण कुमार सिंह ने शाल व मोमेंटो देकर किया। मंच का संचालन आरजे विजेता ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के संयोजक रुपक कुमार ने किया। इस अवसर पर डॉ मुकेश कुमार सिंह, सुरेश मिश्रा पिंकू, रविंद्र मोहन, शिवम, श्रीनिवास समेत बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे।

सम्मान पाने वाले खिलाड़ियों में तरुण कुमार, सुनील कुमार, राम कुमार, राजू वाल्श, पवन कुमार, सुनील सिंह, अनंत प्रकाश, निखिलेश रंजन, विष्णु शंकर, अविनाश कुमार, अशोक कुमार, प्रभात कुमार, संजय रंजन, कर्नल संतोष त्रिपाठी, देवकी नंद दास, धीरज कुमार, आनंद प्रताप, सतीश सिंह, नीलकमल, संजीव सिन्हा, सरफराज अहमद, अजय नारायण शर्मा, सूरज नारायण लाल, राजीव रंजन सप्पू, नीरज कुमार, अशोक तालपात्रा, शिवव्रत बनर्जी, देवेश चंद्रा, धनंजय सिंह, देवजीत चक्रवर्ती, आशीष सिन्हा, उदीयमान प्लेयर यशस्वी शुक्ला व आकाश कुमार सिंह ।

Read More

RCB vs KKR Dream 11 Prediction, 10th Match, IPL 2024: जीत की लय कायम रखने उतरेगी आरसीबी और केकेआर, देखें संभावित प्लेइंग 11 और फैंटेसी 11 की टीम

RCB vs KKR Dream 11 Prediction, 10th Match, IPL 2024: IPL 2024 का दसवां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। आरसीबी ने पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ के जीत हासिल की थी। वहीं केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रनों से हराया था। दोनों टीमों ने जीत का स्वाद चख लिया है। अब जीत को बरकरार रख पाते हैं या नहीं। यह मुकाबला काफी एक्शन पैक रहने वाला है। जिसमें कई दिग्गज खेलते दिखाई देंगे। न खिलाड़ियों को शामिल करके बना सकते हैं अपनी ड्रीम 11 और फैंटेसी 11 की टीम।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के लिए फैंटेसी 11 की टीम

विकेटकीपर- फिल सॉल्ट, अनुज रावत
बल्लेबाज- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, रिंकू सिंह,
ऑलराउंडर- ग्लेन मैक्सवेल, आंद्रे रसेल, कैमरून ग्रीन
गेंदबाज- मिचेल स्टार्क, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा

कप्तान- विराट कोहली, फिल सॉल्ट
उपकप्तान- ग्लैन मैक्सवेल, आंद्रे रसेल

IPL 2024 Full Schedule: आईपीएल 17वें सीजन का पूरा शेड्यूल हुआ जारी, 26 मई को खेला जाएगा फाइनल, यहां देखें पूरे मैचों की लिस्ट

RCB vs KKR: Match Details & Live Streaming 

Date 29 March 2024
Venue Bangalore
Timing 7:30 PM onwards
Broadcast & Live Streaming Star Sports and Jio Cinema

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11 (RCB vs KKR Dream 11 Prediction, 10th Match, IPL 2024)

Royal Challengers Bangalore | रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइंग इलेवन
1.फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), 2. विराट कोहली, 3. कैमरून ग्रीन, 4. रजत पाटीदार, 5. ग्लेन मैक्सवेल, 6. अनुज रावत (विकेटकीपर), 7. दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), 8. यश दयाल, 9. अल्ज़ारी जोसेफ, 10. मयंक डागर, 11. मोहम्मद सिराज

Kolkata Knight Riders | कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग इलेवन
1.फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), 2. सुनील नरेन, 3. वेंकटेश अय्यर, 4. श्रेयस अय्यर (कप्तान), 5. नितीश राणा, 6. रमनदीप सिंह, 7. रिंकू सिंह, 8. आंद्रे रसेल, 9. मिचेल स्टार्क, 10. हर्षित राणा, 11. वरुण चक्रवर्ती

Read More

Randhir Verma Inter District Under-19 Cricket Tournament में नालंदा ने जीत के साथ की शुरुआत, गया को 7 विकेट से हराया

Randhir Verma Inter District Under-19 Cricket Tournament: बीसीए द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा इंटर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्धाटन मुकाबले में नालंदा जिला की टीम ने जीत के साथ शुरुआत की। नालंदा ने गया को 7 विकेट से हराकर जीत हासिल की।

नालंदा जिला के एकंगरडीह में खेले जा रहे अंडर-19 मुकाबले में गया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गया की टीम ने सभी विकेट खोकर 176 रन बनाए। जिसमें विशाल सिंह ने 39, अभिषेक रहाणे ने 35, रंजन ने 26 और सचिन ने 20 रन बनाए। नालंदा के लिए गेंदबाजी करते हुए हर्षित ने 3, ऋतिक ने 2 और प्रिंस ने 2 विकेट चटकाए।

जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी नालंदा की टीम ने 34 ओवर में 3 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। जिसमें दिव्यांश ने 45, रिक्की कुमार ने 37, गौतम ने 34 और जिराल पटेल ने 28 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया। गया के लिए मयंक ने 2 विकेट चटकाए।

मैच में अतिथि के रूप में संजय कुमारी पिंटू, निप्पू कुमार,अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, सचिव जावेद इक़बाल, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, शांतोष पांडेय, परवेज़ मुस्तफा, शफा रिज़वी, दीपक कुमार, बिक्रम कुमार सोलंकी, क्षितिज प्रियदर्शी इत्यादि मौजूद रहे।

Read More

Randhir Verma Inter District Under-19 Cricket Tournament के लिए पश्चिम चंपारण की टीम घोषित, आयूष को बनाया गया कप्तान

Randhir Verma Inter District Under-19 Cricket Tournament: बीसीए द्वारा आयोजित होने वाले रणधीर वर्मा इंटर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने 17 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। पश्चिम चंपारण का कप्तान आयूष कुमार को बनाया गया है। जबकि उपकप्तान योगेश्वर कुमार को बनाया गया है।

पश्चिम चंपारण जिला के सचिव ने 17 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की। वैशाली में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में पश्चिम चंपारण का मुकाबला 30 मार्च को पूर्वी चंपारण के साथ होगा। जिसके लिए टीम 29 मार्च को वैशाली के लिए रवाना होगी।

पश्चिम चंपारण की टीम इस प्रकार है-
आयूष कुमार, योगेश्वर कुमार, दिव्यांशु कुमार, कामरान साहब, बादल कुमार, दिलीप कुमार, अफताब आलम, आयूष कश्यप, प्रिंस मिश्रा, कुंदन कुमार, रोहित कुमार, सुमंगल कुमार, सुमा पटेल, अंकुर कुमार, राजवीर कुमार, अरविंद कुमार, अशीष प्रसाद

Read More

BJPL: बेगूसराय में पहली बार आईपीएल के तर्ज पर जूनियर खिलाडियों की लगी बोली, 120 खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने जताया भरोसा

BJPL:  बेगूसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन से सम्बद्ध बेगूसराय जूनियर प्रीमियर लीग T20 (BJPL) का आगाज 120 खिलाडियों का ऑक्शन कर किया गया। इस ऑक्शन में कुल 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें 120 खिलाड़ियों को 8 टीमों के फ्रेंचाइजी कंपनी ने ख़रीदा एवं 80 खिलाडी अनसोल्ड रह गए। इस बेगूसराय जूनियर प्रीमियर लीग में 20 वर्ष से कम उम्र के खिलाडी भाग ले रहे है जिसके लिए कुल आठ टीमों का गठन किया गया है।

टीम बेगूसराय कैपिटल के कप्तान अभिराज को बनाया गया तथा इस टीम को डा० विजय कुमार (मीरा केयर & हॉस्पिटल) ने ख़रीदा। BR टाउनशिप टीम के कप्तान अंकित राज को बनाया गया एवं इस टीम को श्री दीपांशु कुमार (आकांक्षा कन्सल्टेंसी) ने ख़रीदा। तेघरा टाइटन्स टीम के कप्तान जयंत गौतम को बनाया गया तथा इस टीम को श्री सोनू शंकर (माँ शैल सर्विस स्टेशन) ने ख़रीदा। बलिया ब्लास्टर टीम के कप्तान आदित्य सोनी को बनाया गया और इस टीम को श्री अभिनव कुमार (भविष्य भारती ITI कॉलेज) ने ख़रीदा।

Ishan Kishan With Jay Shah: जय शाह से बातचीत के बाद ईशान किशन खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप! आईपीएल के सभी मैचों में करना होगा परफॉर्म

बरौनी वॉरियर्स टीम कप्तान अभिषेक कुमार को बनाया गया एवं इस टीम को श्री सुमित कुमार (प्रोफेशनल सर्विस प्रा० लि०) ने ख़रीदा। मंझौल टाइगर टीम के कप्तान प्रिंस सिंह को बनाया गया एवं इस टीम को श्री अभिषेक कुमार (बिरयानी अड्डा) ने ख़रीदा। बखरी बटालियन के कप्तान कप्तान पृथ्वीराज को बनाया गया एवं इस टीम को कमल किशोर सिंह (अलका सिनेमा) ने ख़रीदा। गढ़पुरा सुपर किंग्स टीम के कप्तान संजीत कुमार को बनाया गया इस टीम को श्री मति अनीता दत्त (डीएलसीएल स्पोर्ट्स प्रा० लि०) ने ख़रीदा।

इस ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी के मालिक मौजूद रहे तथा इसके ब्रांड एम्बेस्डर डाo मीरा सिंह बने। BJPL के संयोयक गणेश दत्त ने सभी खिलाडियों का सम्बोधन किया तथा सह संयोयक जितेंदर कुमार ने लीग के बारे में विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा० मीरा सिंह रहे। वही विशिष्ठ अतिथि में कमल किशोर सिंह एवं महेश दत्त उपस्थित थे।महेश दत्त ने मृत्युंजय कुमार वीरेश का धन्यवाद किया।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.