बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा 25 मार्च से आयोजित होने वाले हेमन ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए मधेपुरा जिला टीम की घोषणा कर दी गई है। मधेपुरा टीम का पहला मुकाबला अररिया से पूर्णिया के ग्रीन बेली खेल मैदान में खेला जाएगा।
इस टीम के कप्तान जीशु कुरैशी को बनाया गया है, जबकि टीम मैनेजर के रूप में गौरी शंकर तथा टीम कोच अमरनाथ पौदार होंगे। टीम की घोषणा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भारत भूषण के द्वारा की गई एवं खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं भी दिये।
चयनित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:-
1.जीशु कुरैशी (कप्तान)
2. सुनील यादव (विकेटकीपर/vc)
3.सागर कुमार
4.एहसान अंसारी
5. गौरव राज
6.अस्मिथ राज
7.हर्ष प्रकाश
8. अयान कुँमार
9.बंटी कुमार
10. अमरदीप आर्य
11.मोहम्मद अरबाज आलम
12.अभिषेक सिंह
13.रोशन आनंद
14.कर्तव्य गुप्ता
15.मोहम्मद आजम
16.मोहम्मद सैफ
17. ओम कुमार
18.किशोर कुमार
19.रवि राज
20. दिनकर कुमार
21. रवि रंजन
टीम मैनेजर - गौरी शंकर कुमार
टीम कोच - अमरनाथ पोदार
मौके पर मौजूद:- जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता संयुक्त सचिव संजीव कुमार "बंटू" दोनों के द्वारा खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दिये।
0 Comments