पटना। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में चल रहे शैलेंद्र कुमार मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत बुधवार को खेले गए मैच में श्रीकृष्णापुरी पार्क क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव संतोष तिवारी ने बताया कि इस मैच में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी रेड की टीम ने बीच में ही मैच को छोड़ दिया और अंपायर ने निर्णय श्रीकृष्णापुरी सीए के पक्ष में दे दिया।
मैच में टॉस श्रीकृष्णापुरी सीए ने जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया। श्रीकृष्णापुरी सीए ने 25 ओवर में 8 विकेट पर 191 रन बनाये। जवाब में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी रेड की टीम 10.3 ओवर में पांच विकेट पर 68 रन बना चुकी थी। अंपायर के फैसले को गलत मानते हुए सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी रेड के खिलाड़ियों ने मैदान छोड़ कर चले गए और अंपायर ने श्रीकृष्णापुरी सीए को विजेता घोषित कर दिया।
संक्षिप्त स्कोर
श्रीकृष्णापुरी पार्क सीए : 25 ओवर में 8 विकेट पर 191 रन, कार्तिकेय 36 रन, प्रियांशु 42 रन, अनिकेत 17 रन, मोहित 19 रन, अतिरिक्त 65 रन, हिमांशु 3/8, आयुष 1/19, नीतेश 1/20, आकाश 1/29, कुमार शान 1/43 रन आउट-1
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी रेड : 10.3 ओवर में पांच विकेट पर 68 रन
अमन 38 रन, कुमार शान 11 रन, अतिरिक्त 10 रन, सुमित 2/5, सोनू 2/20, रोहित 1/17
0 Comments