26वी शहीद स्मृति इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 में आज का मैच खुशी स्पोर्ट्स पटना और जेनिथ कॉमर्स एकेडमी पटना के बीच खेला गया। जहां खुशी स्पोर्ट्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर के मैच में 172 रन बनाए।
जवाब में जेनिथ कॉमर्स एकेडमी पटना रोहित राज के अथक प्रयास के बावजूद लक्ष्य से 20 रन पीछे रह गई और खुशी स्पोर्ट्स ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की । कुमुद को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
खुशी स्पोर्ट्स पटना: (172/5) रौशन 50(41 गेंद), अंकित 28(19 गेंद) । जेनिथ गेंदबाजी: राकेश 31/4 विकेट
जेनिथ कॉमर्स एकेडमी: (152/10) रोहित राज 63( गेंद), रेहान 26(14 गेंद)। खुशी स्पोर्ट्स: कुमुद 18/5 विकेट
0 Comments