KRIDA NEWS

Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

भारत ने इंग्लैंड को 317 रनों से हराकर टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर की

चेन्नई:- चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 317 रनों से हराया और चार मैचों की सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है। 482 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम चौथे दिन लंच के बाद दूसरी पारी में 164 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रविचंद्रन अश्विन को शानदार शतक और आठ लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के ओपनर रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और पहली पारी में 231 गेंदों में 161 रनों की शानदार पारी खेली। अजिंक्य रहाणे ने भी पहली पारी में अहम भूमिका निभाते हुए 67 रन बनाए। ऋषभ पंत ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 58 रन बनाकर नाबाद रहे। ऐसे पहली पारी में टीम इंडिया ने 329 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत की। 

329 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई और महज 134 रनों पर ही सिमट गई। टीम इंडिया के लिए अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट हासिल किए। 

दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए नायक बने अश्विन और विराट कोहली। जहां एक ओर जल्दी जल्दी टीम विकेट खो रही थी, वही कप्तान विराट कोहली एक छोर से टीम का स्कोर बोर्ड आगे बढ़ा रहे थे। उनका साथ देने के लिए अश्विन आए और दोनों के बीच 177 गेंदों में 97 रनों की साझेदारी हुई। विराट कोहली ने 149 गेंदों में 62 रन बनाए, वहीं अश्विन ने शानदार पारी खेलते हुए 148 गेंदों में 106 रनों की शतकीय पारी खेली। 

दूसरी पारी में भारत ने 286 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 482 रनों का लक्ष्य रखा। इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में भी फ्लॉप रही और टीम का कोई भी बल्लेबाज कुछ करने में असफल रहा। जो रूट ने 33 और मोइन अली ने 43 रन बनाए। दूसरी पारी में भारत के लिए अक्षर पटेल ने 5 विकेट झटके। वहीं अश्विन ने 3 और कुलदीप ने 2 विकेट झटका। 


Read More

Randhir Verma Inter District Under-19 Cricket Tournament में नालंदा ने जीत के साथ की शुरुआत, गया को 7 विकेट से हराया

Randhir Verma Inter District Under-19 Cricket Tournament: बीसीए द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा इंटर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्धाटन मुकाबले में नालंदा जिला की टीम ने जीत के साथ शुरुआत की। नालंदा ने गया को 7 विकेट से हराकर जीत हासिल की।

नालंदा जिला के एकंगरडीह में खेले जा रहे अंडर-19 मुकाबले में गया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गया की टीम ने सभी विकेट खोकर 176 रन बनाए। जिसमें विशाल सिंह ने 39, अभिषेक रहाणे ने 35, रंजन ने 26 और सचिन ने 20 रन बनाए। नालंदा के लिए गेंदबाजी करते हुए हर्षित ने 3, ऋतिक ने 2 और प्रिंस ने 2 विकेट चटकाए।

जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी नालंदा की टीम ने 34 ओवर में 3 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। जिसमें दिव्यांश ने 45, रिक्की कुमार ने 37, गौतम ने 34 और जिराल पटेल ने 28 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया। गया के लिए मयंक ने 2 विकेट चटकाए।

मैच में अतिथि के रूप में संजय कुमारी पिंटू, निप्पू कुमार,अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, सचिव जावेद इक़बाल, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, शांतोष पांडेय, परवेज़ मुस्तफा, शफा रिज़वी, दीपक कुमार, बिक्रम कुमार सोलंकी, क्षितिज प्रियदर्शी इत्यादि मौजूद रहे।

Read More

Randhir Verma Inter District Under-19 Cricket Tournament के लिए पश्चिम चंपारण की टीम घोषित, आयूष को बनाया गया कप्तान

Randhir Verma Inter District Under-19 Cricket Tournament: बीसीए द्वारा आयोजित होने वाले रणधीर वर्मा इंटर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने 17 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। पश्चिम चंपारण का कप्तान आयूष कुमार को बनाया गया है। जबकि उपकप्तान योगेश्वर कुमार को बनाया गया है।

पश्चिम चंपारण जिला के सचिव ने 17 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की। वैशाली में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में पश्चिम चंपारण का मुकाबला 30 मार्च को पूर्वी चंपारण के साथ होगा। जिसके लिए टीम 29 मार्च को वैशाली के लिए रवाना होगी।

पश्चिम चंपारण की टीम इस प्रकार है-
आयूष कुमार, योगेश्वर कुमार, दिव्यांशु कुमार, कामरान साहब, बादल कुमार, दिलीप कुमार, अफताब आलम, आयूष कश्यप, प्रिंस मिश्रा, कुंदन कुमार, रोहित कुमार, सुमंगल कुमार, सुमा पटेल, अंकुर कुमार, राजवीर कुमार, अरविंद कुमार, अशीष प्रसाद

Read More

BJPL: बेगूसराय में पहली बार आईपीएल के तर्ज पर जूनियर खिलाडियों की लगी बोली, 120 खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने जताया भरोसा

BJPL:  बेगूसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन से सम्बद्ध बेगूसराय जूनियर प्रीमियर लीग T20 (BJPL) का आगाज 120 खिलाडियों का ऑक्शन कर किया गया। इस ऑक्शन में कुल 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें 120 खिलाड़ियों को 8 टीमों के फ्रेंचाइजी कंपनी ने ख़रीदा एवं 80 खिलाडी अनसोल्ड रह गए। इस बेगूसराय जूनियर प्रीमियर लीग में 20 वर्ष से कम उम्र के खिलाडी भाग ले रहे है जिसके लिए कुल आठ टीमों का गठन किया गया है।

टीम बेगूसराय कैपिटल के कप्तान अभिराज को बनाया गया तथा इस टीम को डा० विजय कुमार (मीरा केयर & हॉस्पिटल) ने ख़रीदा। BR टाउनशिप टीम के कप्तान अंकित राज को बनाया गया एवं इस टीम को श्री दीपांशु कुमार (आकांक्षा कन्सल्टेंसी) ने ख़रीदा। तेघरा टाइटन्स टीम के कप्तान जयंत गौतम को बनाया गया तथा इस टीम को श्री सोनू शंकर (माँ शैल सर्विस स्टेशन) ने ख़रीदा। बलिया ब्लास्टर टीम के कप्तान आदित्य सोनी को बनाया गया और इस टीम को श्री अभिनव कुमार (भविष्य भारती ITI कॉलेज) ने ख़रीदा।

Ishan Kishan With Jay Shah: जय शाह से बातचीत के बाद ईशान किशन खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप! आईपीएल के सभी मैचों में करना होगा परफॉर्म

बरौनी वॉरियर्स टीम कप्तान अभिषेक कुमार को बनाया गया एवं इस टीम को श्री सुमित कुमार (प्रोफेशनल सर्विस प्रा० लि०) ने ख़रीदा। मंझौल टाइगर टीम के कप्तान प्रिंस सिंह को बनाया गया एवं इस टीम को श्री अभिषेक कुमार (बिरयानी अड्डा) ने ख़रीदा। बखरी बटालियन के कप्तान कप्तान पृथ्वीराज को बनाया गया एवं इस टीम को कमल किशोर सिंह (अलका सिनेमा) ने ख़रीदा। गढ़पुरा सुपर किंग्स टीम के कप्तान संजीत कुमार को बनाया गया इस टीम को श्री मति अनीता दत्त (डीएलसीएल स्पोर्ट्स प्रा० लि०) ने ख़रीदा।

इस ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी के मालिक मौजूद रहे तथा इसके ब्रांड एम्बेस्डर डाo मीरा सिंह बने। BJPL के संयोयक गणेश दत्त ने सभी खिलाडियों का सम्बोधन किया तथा सह संयोयक जितेंदर कुमार ने लीग के बारे में विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा० मीरा सिंह रहे। वही विशिष्ठ अतिथि में कमल किशोर सिंह एवं महेश दत्त उपस्थित थे।महेश दत्त ने मृत्युंजय कुमार वीरेश का धन्यवाद किया।

Read More

Randhir Verma Inter District Under-19 Cricket Tournament के लिए गया जिला की टीम घोषित, रोहित को सौंपी गई कप्तानी

Randhir Verma Inter District Under-19 Cricket Tournament: बीसीए द्वारा आयोजित होने वाले रणधीर वर्मा इंटर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए गया जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने 16 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। गया का कप्तान रोहित सिंह राजपूत को बनाया गया है। जबकि उपकप्तान उज्जवल यादव को बनाया गया है।

गया जिला के अध्यक्ष मास्टर पुलस्कर ने खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की। इस दौरान गया जिला के उपअध्यक्ष देवेश कुमार आंनद, सचिव असद शाहीन, संयुक्त सचिव अशोक कुमार और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी मौजूद रहे। रविंद्र कुमार को कोच और मैनेजर नियुक्त किया गया है और सभी चयनित खिलाड़ियों को रविंद्र कुमार के पास रिपोर्ट करेंगे।

गया जिला अंडर-19 की टीमः
रोहित सिंह राजपूत (कप्तान), उज्जवल यादव (उपकप्तान), अभिषेक, सचिन कुमार, रोहित कुमार, राहुल भारती, अभिनव, विशाल सिंह (विकेटकीपर), रोहित साहा (विकेटकीपर), रंजन यादव, मयंक पांडे, ऋषि राज, अमन सिंह, सुफियान खान, अभिषेक रहाणे, आर्या अग्रवाल।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.