पटना:- आरव झा के धारदार ऑफ़ स्पिन गेंदबाजी 4 विकेट और यश प्रताप के तेज 43 रनों के सहारे विंटर सेशन अंडर-14 फ्रेंडशिप क्रिकेट लीग के दूसरे मुकाबले में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी ने गर्दनीबाग क्रिकेट अकादमी को 53 रनों से पराजित कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
स्थानीय संजय गाँधी स्टेडियम में आज बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 30 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पे 163 रनों का लक्ष्य रखा।गर्दनीबाग सीए की तरफ से विकास ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 24 रन खर्च कर 5 विकेट लिये।
163 रनों का पीछा करने उतरी गर्दनीबाग सीए की पारी आरव झा के शानदार गेंदबाजी 4 विकेट 17 रनों के कारण 111 रनों पर सिमट गयी। गर्दनीबाग सीए की ओर से ऋषभ ने 41 रन बनाये। आरव झा(बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी) को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
मैच में निर्णायक की भूमिका आशुतोष कुमार और जसिम अहमद ने निभाई और स्कोरर की भूमिका रोहित ने अदा की।
0 Comments