जहानाबाद:- नरकटियागंज स्थित लौरिया प्रखंड में अखिल भारतीय साहू जन क्रिकेट प्रतयोगिता में अपना जलवा बिखेरने के लिए साईं क्लब जहानाबाद की टीम की घोषणा जल्द की जाएगी।इसकी जानकारी जिला के सीनियर कोच मनोज खाटेकर ने दी।
उन्होंने बताया कि कई और टूर्नामेंट कमिटी की तरफ से बुलावा आ रहा है। लौरिया (बेतिया) में 3 जनवरी से, सतना और कनोद में क्रमश 15 और 20 जनवरी से क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है।
पिछले साल साईं क्लब जहानाबाद ने मोतिहारी, रांची, बेतिया और बनारस जैसी मजबूत टीमों को हराकर चैम्पियन बनने का गौरव प्राप्त किया था।
फिलहाल इसबार कुछ प्लेयर्स के फिट नहीं होने की वजह से टीम में कुछ बदलाव होने की संभावना है। पिछले साल जो खिलाड़ी साई क्लब के हिस्सा थे या कुछ नए खिलाड़ी (जो संपर्क में हैं) वो अभिलंब जिला के सीनियर कोच से संपर्क करें। लौरिया, कुशीनगर, सतना,और कनोद (मध्य प्रदेश) के लिए टीम बनने जा रही है।
0 Comments