Vinay kumar in action
बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 173 और दूसरी पारी में 196 रन बनाए। पुडुचेरी ने अपनी पारी में ही 300 रन बना लिए और 127 रन का बढ़त हासिल किया। वही दूसरी पारी में पुडुचेरी को महज 70 रनों की ही आवश्यकता रही। जिसे पुडुचेरी ने बिना विकेट गंवाये लक्ष्य की प्राप्ति कर ली और अपना पहला मुकाबला भी जीत लिया। इस जीत के साथ पुडुचेरी के 7 पॉइंट्स हो गए है।
आज बिहार ने 61 रन के आगे से खेलना शुरू किया और शेष बचे हुए 6 विकेट 135 रन ही और जोड़ पायी। बिहार ने दूसरी पारी में 196 रन बनाए। जिसमे विकाश रंजन ने नाबाद 85 रन बनाए। उसके अलावा शशीम राठौर ने 30, विवेक कुमार ने 29, कुमार निशांत ने 18 और रहमतुल्लाह ने 14 रन बनाए। वही पुडुचेरी के लिए विनय कुमार ने 4, सागर पी उदेशी ने 3, अशित ने 2, फबीद अहमद ने 1 विकेट चटकाए।
दूसरी पारी में पुडुचेरी को महज 70 रन बनाने में 11.2 ओवर का ही समय लगा। पुडुचेरी ने बिना विकेट खोये लक्ष्य की प्राप्ति आसानी से कर ली। पुडुचेरी के लिए पारस डोगरा ने नाबाद 42, और अरुण कार्तिक ने नाबाद 28 रन बनाकर मैच को 10 विकेट से जीत लिए। इस पारी में बिहार के गेंदबाज़ों को कोई सफलता नही मिली।
0 Comments