नालंदा:- क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा के ओर से बी.एन.झा.नालंदा जिला क्रिकेट लीग साई स्कूल क्रिकेट क्लब ने सफ़िया क्लब को 170 रनों के बड़े अंतर से हराया।
रहुई के गैबी मैदान में सफ़िया क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साई स्कूल क्लब ने सभी विकेट खोकर 257 रनों के विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें विभूति ने 53, अमन आदित्य ने 39, और राकेश ने 41 रन बनाए। गेंदबाज़ी करते हुए साफिया क्लब के सुरेश ने 4, सोमन्श ने 2 और आकाशदीप ने 2 विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सफ़िया क्लब ने सभी विकेट खोकर मात्र 85 रन ही बना सकी और इस मुकाबले को 170 रनों से गंवा दिया। आकाशदीप ने 17, और अंकित ने 11 रन बनाए।
साई स्कूल क्लब के लिए गेंदबाजी करते हुए राजपाल चौधरी ने 7 विकेट लेकर सफ़िया क्लब को बैकफुट पर खड़ा कर दिया। उसके बाद राजू ने 2 विकेट लेकर मैच को खत्म किया।
0 Comments