सोगरा हाई स्कुल के प्रांगण मे मंगलवार को राजगीर महोत्सव के अवसर पर फाइनल क्रिकेट मैच का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय और हरनौत +2 विधालय के बीच किया गया। जिसमें हरनौत +2 विद्यालय ने जवाहर नवोदय विद्यालय को हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया।
जवाहर नवोदय विद्यालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में सभी विकेट खोकर 100 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरे हरनौत +2 विधालय के बल्लेबाज़ों ने 12 ओवर में मात्र 3 विकेट खोकर 101 बना लिए और इस मुकाबले को आसानी से जीत लिया। इस मैच मे मैच आँफ द टुर्नामेंट का पुरस्कार अमीत कुमार को दिया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह के मौके पर मुख्य अतिथी के रूप मे राजगीर महेत्सव के कन्वेनर एवं क्रिकेट एसोसियेसन आँफ नालन्दा के डिस्टिक सेक्रेटरी अजय कुमार सिंह ,जिला खेल पदाधिकारी नरेश चौहान ,पूर्व कोषाध्यझ बिहार क्रिकेट संघ के आनन्द कुमार ,सचीव विजय कुमार ,झान सागर ,अरविन्द कुमार सहित अम्पायर के रूप मे परवेज मुस्तफा और अभिजीत सोनु मौजुद थे।
0 Comments