नालंदा:- क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा के बैनर तले नालंदा प्लेयर्स मेमोरियल डिस्टिक लीग (जूनियर) में स्टार क्रिकेट क्लब राजगीर ने आर.पी. एस स्कूल को 7 विकेट से पराजित किया।
रहुई के गैबी में खेले गए मुकाबले में आर पी एस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 101 रन बनाए। सौरभ ने 32, राज गौराज ने 18 रन बनाए। स्टार क्रिकेट क्लब के लिए गेंदबाज़ी करते हुए तारकनाथ ने 3, राजीव ने 3, और रोहित ने 2 विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टार क्रिकेट क्लब राजगीर ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य की प्राप्ति कर ली। अभय ने 64, और तारकनाथ ने नाबाद 10 रन बनाकर मैच जो आसानी से जीत लिया। आर पी एस के लिए गेंदबाज़ी करते हुए कौशल ने 2, और सोनू ने 1 विकेट लिए।
0 Comments